All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

50 साल बाद नए अवतार में वापस आ रही ये गाड़ी, कभी हर भारतीय का सपना था इसे खरीदना

काइनेटिक ने लूना के इलेक्ट्रिक अवतार के लिए उत्पादन शुरू कर दिया है. इसे भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी रोज इसकी 5,000 यूनिट बनाएगी.

नई दिल्ली. काइनेटिक ग्रुप एक बार फिर अपने पॉपुलर मॉडल मोपेड लूना को भारतीय बाजार में उतारने जा रहा है. इस लूना को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने सोमवार को कहा कि ई-लूना जल्द ही काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस के द्वारा लॉन्च की जाएगी. काइनेटिक इंजीनियरिंग की ओर से एक नियामक फाइलिंग में यह जानकारी सामने आई है.

ये भी पढ़ेंआपने अपनी मारुति बलेनो अपडेट की? मिलेगा ये नया फीचर, जानें फ्री में कैसे होगा ये काम

काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड (केईएल) ने लूना के इलेक्ट्रिक अवतार के लिए चेसिस और अन्य असेंबलियों का उत्पादन शुरू कर दिया है. कंपनी ने मुख्य चेसिस, मुख्य स्टैंड, साइड स्टैंड, स्विंग आर्म समेत ई-लूना के लिए सभी प्रमुख उपसमूह विकसित किए हैं और 5,000 सेट प्रति माह की प्रारंभिक क्षमता के साथ एक उत्पादन लाइन स्थापित की है.

कभी 2 हजार लूना रोज बेचती थी कंपनी
केईएल के मैनेजिंग डायरेक्टर अजिंक्य फिरोदिया ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि अगले 2-3 सालों में इस व्यवसाय में सालाना 30 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि होगी, क्योंकि ई-लूना की मात्रा में वृद्धि होगी. इससे केईएल को ईवी सेगमेंट में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.” फिरोदिया ने आगे बताया, “लूना की बिक्री जब सबसे ज्यादा थी, तब कंपनी लूना की प्रति दिन 2,000 से ज्यादा यूनिट्स बेच रही थी. मुझे यकीन है कि यह अपने नए अवतार में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी.”

ये भी पढ़ें– Year Ender 2022: इन खास Bikes के नाम रहा ये साल, Royal Enfield से लेकर KTM तक ने मचाई धूम

50 साल पहले हुई थी लॉन्च
फिरोदिया ने आगे कहा, “केईएल इलेक्ट्रिक टू और थ्री व्हीलर वाहनों के लिए सभी प्रमुख मैकेनिकल सब-एसेंबली के लिए वन-स्टॉप शॉप के रूप में उभर रहा है, जिसमें पिछले 12 महीनों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है.” केईएल ने ठीक 50 साल पहले लूना को लॉन्च किया था. जिसकी कीमत तब 2,000 रुपये थी. उस वक्त इसे भारत के लिए सबसे कुशल, किफायती और सुविधाजनक परिवहन के रूप में जाना जाता था.

ये भी पढ़ें – EV को लेकर Toyota का बड़ा बयान, E-Car के फ्यूचर को लेकर कह दी ये बात…

फिर शुरू हो रहा मोपेड को बनाने का काम
80 के दशक में लूना एक लोकप्रिय मोपेड बन गई थी. इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह अपनी कैटेगरी में 95 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी रखती थी. केईएल ने कहा कि सभी एसेंबली पूरी तरह से तैयार हो जाएंगी और अहमदनगर स्थित कंपनी के कारखाने को फिर से शुरू किया जा रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top