All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

आपने अपनी मारुति बलेनो अपडेट की? मिलेगा ये नया फीचर, जानें फ्री में कैसे होगा ये काम

कार में नए अपडेट के बाद ऑटो कनेक्टिविटी मिल जाएगी, जिससे HUD और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मल्टी इंफाइंफोर्मेशन डिस्प्ले पर टर्न बाय टर्न नेविगेशन…

मारुति सुजुकी ने न्यू जेनरेशन बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) के लिए एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है. इस अपडेट से हैचबैक में 9-इंच के स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम में ऐपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स मिल जाएंगे. ये अपडेट मारुति बलेनो के टॉप-स्पेक जेटा और अल्फा वेरिएंट के लिए उपलब्ध है. इसे ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के रूप में पेश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंYear Ender 2022: इन खास Bikes के नाम रहा ये साल, Royal Enfield से लेकर KTM तक ने मचाई धूम

मारुति सुजुकी बलेनो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी हेड-अप डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में MID पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ आएगी. इन नए फीचर्स को कंपनी के डीलरशिफ से अपडेट कराया जा सकता है.

फीचर्स

पुरानी बलेनों से हटकर मारुति सुजुकी नई बलेनो 2022 को युवाओं को टारगेट करते हुए एक नया लुक दिया गया है. इसमें हेड-अप डिस्प्ले (HUD), सुजुकी कनेक्ट और 360 डिग्री व्यू कैमरा जैसे कैटेगरी फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं.

इसमें दिए गए हेड-अप डिस्प्ले में जहां ड्राइवर की आंखों के सामने जरूरी ड्राइविंग जानकारी दिखाई देती है वहीं जबकि 360 डिग्री व्यू कैमरे की मदद से भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्राइविंग आसान बनती है और ये पार्किंग में भी मदद करता है.

कार में नए अपडेट के बाद ऑटो कनेक्टिविटी मिल जाएगी, जिससे HUD और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मल्टी इंफाइंफोर्मेशन डिस्प्ले पर टर्न बाय टर्न नेविगेशन मिल पाएगा. इन नए फीचर्स को डीलरशिप पर जाकर आसानी से अपडेट कराया जा सकता है

ये भी पढ़ेंEV को लेकर Toyota का बड़ा बयान, E-Car के फ्यूचर को लेकर कह दी ये बात…

मौजूदा बलेनो को फरवरी 2022 में ही लॉन्च किया गया था और पुरानी बलेनो के मुकाबले इसमें कई बदलाव किए गए थे. इसके लुक और फीचर्स को काफी अपग्रेड दिया गया था. इनमें 360 डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले के साथ ही सुजुकी कनेक्ट, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टेयरिंग, एंटी पिंच विंडो जैसे कई फीचर शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top