All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Year Ender 2022: इन खास Bikes के नाम रहा ये साल, Royal Enfield से लेकर KTM तक ने मचाई धूम

नई दिल्ली. 2022 खास मोटरसाइकिलों के नाम भी रहा. कई बड़ी कंपनियों ने अपने नए मॉडल लॉन्च किए तो कुछ ने अपने पुराने मॉडल्स को रिवैंप किया. इस दौरान रॉयल एन्फील्ड अपनी किफायती बाइक लेकर आई तो ट्रम्फ ने टाइगर का एक और मॉडल इंडिया में इंट्रोड्यूस किया. आइये देखें इस साल की यही खास मोटरसाइकिलें…

रॉयल एन्फील्ड ने इस साइल अपने लाइनअप में एक बजट बाइक को भी जोड़ा. कंपनी ने हंटर 350 को लॉन्च किया. लॉन्च के साथ ही जैसा सोचा गया था ये मोटरसाइकिल यूथ ने काफी पसंद की. एक साल में ही ये मोटरसाइकिल कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी मोटरसाइकिल बन गई. गौरतलब है कि मोटरसाइकिल की कीमत 1.50 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें – EV को लेकर Toyota का बड़ा बयान, E-Car के फ्यूचर को लेकर कह दी ये बात…

ट्रम्फ मोटर्स ने इस साइल टाइगर एडिशन में एक और मोटरसाइकिल को एड किया. टाइगर स्पोर्ट 660 नाम की ये एक टूरर बाइक है. ये ट्राइडेंट 660 के प्‍लेटफॉर्म पर बेस्ड है. ट्रम्फ ने भी ये अपने एडिशन में एक लो रेंज मोटसाइकिल जोड़ी है. इसकी कीमत की बात की जाए तो ये 8.95 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें – अगले साल AGS कारों की बढ़ सकती है मांग, Maruti को इस सेगमेंट में अच्छी बिक्री की उम्मीद

यूथ की पसंद और कभी देश की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल्स में से एक बजाज पल्सर का भी नया मॉडल कंपनी ने लॉन्च किया है. पल्सर पी 150 नामक इस मोटरसाइकिल को ओल्ड मॉडल का पूरा टेस्ट दिया गया है. कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की परफॉर्मेंस को काफी बढ़ाया है और इसकी पावर के साथ ही टॉर्क को भी इंक्रीज किया है. हालांकि पुरानी मोटरसाइकिल से इसका वजन करीब 10 किलो कम किया गया है. इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.16 लाख रुपये से शुरू है.

ये भी पढ़ें – Mahindra Thar खरीदना हो जाएगा आसान! लॉन्च होने वाला है सबसे सस्ता मॉडल, जानें क्या होगी कीमत?

टीवीएस ने इस साल स्क्रैंबलर सेगमेंट में एंट्री की है. कंपनी ने रोनिन 225 को लॉन्च किया है. मोटरसाइकिल का डिजाइन और लुक काफी अट्रैक्टिव दिया गया है और कई मायनों में ये रॉयल एन्फील्ड का विकल्प भी साबित हो सकती है. इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें – Brezza की बैंड बजाने वाली इस सस्ती SUV का आने वाला का CNG और इलेक्ट्रिक अवतार, हो जाओ तैयार!

केटीएम ने एक बार फिर अपने 390 मॉडल को रिवैंप कर पेश किया है. केटीएम ने 2022 की शुरुआत में आरसी 390 को लॉन्च किया था. मोटरसाइकिल के फीचर्स इसे कई मायनों में खास बनाते हैं. इसमें एलईडी हैडलैंप, डेटाइम रनिंग लाइट के साथ ही कई खास फीचर्स हैं. मोटसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 3.16 लाख रुपए है. (सभी फोटो साभार ओवरड्राइव)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top