All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

बैंक का मैसेज समझ लड़की ने किया Call, अकाउंट से उड़ गए 30 लाख रुपये, भूलकर भी न करें ये गलती

rupee

डीएनए हिंदी: मोबाइल पर आए मैसेज को बिना बारीकी से देखें एक युवती को कॉल करना भारी पड़ गया. कॉल करने पर ठगों ने एक झटके में उसके खाते से 30 लाख रुपये निकल गए. पीड़िता को इसका पता मोबाइल पर अकाउंट खाली होने के आए दूसरे मैसेज से लगा. तब तक उसकी जीवन की गाढ़ी कमाई ठगों के पास जा चुकी थी. 

ये भी पढ़ें –Personal Loan: अब 5 लाख तक का लोन लेना हुआ आसान, टेन्योर से पहले चुकाने पर नही देना होगा अतिरिक्त चार्ज

ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुई 18 वर्षीय ऑरोरा कैसिली ऑस्ट्रेलिया के अल्बानी की रहने वाली है. उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया. इसमें एक नंबर दिया गया था. रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज देखकर कैसिली को लगा कि यह बैंक की ओर से आया है. मैसेज में लिखा था कि कोई उनके बैंक खाते से रुपये ट्रांसफर करने का प्रयास कर रहा है, ज्यादा जानकारी के लिए 1800 पर कॉल करें.कैसिली ने तुरंत मैसेज में दिए नंबर पर कॉल लगा दिया. सामने वाले शख्स ने कैसिली से कहा कि मैं आपका पैसा बचा लूंगा, जैसा मैं कहता हूं बस वैसा किजिए, कैसिली को लगा कि यह शख्स बैंक से है और उसकी मदद कर रहा है.

ये भी पढ़ें –  20% तक महंगे होने वाले हैं पंखे, कंपनियों ने भी दे दिया इशारा, ये है वजह

शख्स ने कहा कि अपने पैसे को सुरक्षित रखने के उसे एक से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा. शख्स के कहने पर कैसिली से उसने अपने बैंक की डिटेल दे दी. ताकि वह खाते में जमा 30 लाख रुपयों को दूसरों को अकाउंट में ट्रांसफर कर दें. डिटेल लेने के बाद अचानक शख्स ने फोन काट दिया. फोन कटने के कुछ देर बार कैसिली को याद आया कि जिस खाते में उसने पैसे ट्रांसफर कराए हैं तो एनएबी की जगह कॉमनवेल्थ बैंक का खाता था. उसे तुरंत ठगी एहसास हुआ.

जब तक हुआ ठगी की एहसास खाते से गायब हो चुके थे 30 लाख

जब कैसिली को ठगी का एहसास हुआ. तब त​क उसके खाते से 30 लाख रुपये ठगों के खाते में जा चुके थे. कैसिली साइबर क्राइम का शिकार हो गई थी. उसने तुरंत कॉमनवेल्थ बैंक संपर्क किया. यहां बताया गया कि उनके खाते रुपये ट्रांसफर हो चुके हैं. उसने बैंक से रुपये बचाने के लिए मदद की गुहार लगाई, लेकिन उसके पैसे वापस नहीं मिल सकें है. कैसिली ने मामले की शिकायत पुलिस को भी दी है. 

भारत में हर लाखों लोगों से हो रहा साइबर फ्रॉड

ये भी पढ़ें – अर्थशास्त्रियों ने फरवरी में पेश होने वाले बजट से जताई ये उम्मीद, रहन-सहन की लागत बढ़ने के साथ बजट में मानक कटौती, छूट सीमा बढ़ाने की जरूरत

भारत में भी साइबर ठग हर दिन लाखों लोगों से इस तरह की ठगी की वारदात को दिया जाता है. ठग आपकी एक छोटी सी जल्दबाजी या लापरवाही का फायदा उठाकर मिनटों में खाता खाली कर देते है. ऐसा ही कैलिसी के साथ हुआ था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top