All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

NEET, JEE, CUET Exam Schedule : इस साल की तमाम बड़ी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, चेक करें रजिस्ट्रेशन, रिजल्ट डेट समेत हर जरूरी डिटेल

Exams

NTA Exam Calendar 2023 : देश के तमाम मेडिकल, इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटीज़ में दाखिले के लिए 2023 में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम NTA ने जारी कर दिया है.

NTA UG Entrance Exam Calendar : देश के तमाम मेडिकल, इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटीज़ में दाखिले के लिए 2023 में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं का कार्यक्रम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने जारी कर दिया है. एजेंसी ने NEET, JEE, CUET, WBJEE, KEAM, BITSAT सहित कई एंट्रेस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने से लेकर आवेदन की अंतिम तारीख, एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख, एग्जाम डेट और अनुमानित रिजल्ट डेट का शेड्यूल जारी कर दिया है. इन सभी जरूरी तारीखों की जानकारी यहां दी गई है.

ये भी पढ़ेंAgniveervayu Recruitment 2023: अग्निवीरवायु भर्ती परीक्षा की तारीख और एग्जाम सिटी का नाम जारी, चेक करें डिटेल

JEE Main एग्जाम

रजिस्ट्रेशन: इस बार JEE मेन एग्जाम के लिए दो सेशन में रजिस्ट्रेशन होगा. पहले सेशन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और 12 जनवरी 2023 चलेगी (Registration: December 15 to January 12, 2023 (Session 1). दूसरे सेशन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 फरवरी से 7 मार्च तक चलेगी (February 7 to March 7, 2023 (Session 2).

एडमिट कार्ड डेट: जनवरी 2023 के तीसरे सप्ताह में पहले सेशन का एडमिट कार्ड जारी होगा. दूसरे सेशन का एडमिट कार्ड मार्च के अंतिम हफ्ते में जारी होगा.

परीक्षा डेट: इस साल पहले सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से 31 जनवरी के बीच होगी. दूसरे सेशन की परीक्षा 6 अप्रैल से 12 अप्रैल 2023 के बीच होगी.

रिजल्ट डेट: उम्मीद है कि एनटीए की ओर से 10 फरवरी 2023 को रिजल्ट जारी किया जाएगा.

JEE एडवांस एग्जाम

रजिस्ट्रेशन: 30 अप्रैल से 4 मई 2023

एडमिट कार्ड डेट: 29 मई से 4 जून 2023 के बीच

परीक्षा डेट: 4 जून 2023

रिजल्ट डेट: एनटीए की ओर से JEE एडवांस एग्जाम का रिजल्ट 18 जून 2023 को जारी किए जाने की उम्मीद है.

CUET एग्जाम

रजिस्ट्रेशन: फरवरी 2023 से मार्च के चौथे सप्ताह के बीच

एडमिट कार्ड डेट: अप्रैल के तीसरे सप्ताह में

एग्जाम डेट: 21 मई से 31 मई 2023 के बीच

रिजल्ट डेट: जुलाई 2023 के चौथे सप्ताह में

ये भी पढ़ें – Blue Chips M-Cap: Infosys और TCS ने 5 दिनों में डुबो दिए 42000 करोड़, टॉप 10 में से 8 शेयरों ने कराया नुकसान

NEET एग्जाम

रजिस्ट्रेशन: जनवरी 2023 के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी और फरवरी 2023 के आखिरी हफ्ते तक चलेगी.

एडमिट कार्ड डेट: मई 2023 के तीसरे हफ्ते में जारी होगी.

एग्जाम डेट : 7 मई 2023

रिजल्ट डेट : उम्मीद है कि जुलाई 2023 में रिजल्ट जारी होगी.

WBJEE एग्जाम

रजिस्ट्रेशन : 23 दिसंबर 2022 से 20 जनवरी 2023 तक होगी.

एडमिट कार्ड डेट : 20 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 के बीच

एग्जाम डेट : 30 अप्रैल 2023

रिजल्ट डेट : 15 जून 2023 (टेंटेटिव) को रिजल्ट जारी किए जाने की उम्मीद है.

BITSAT एग्जाम

रजिस्ट्रेशन : फरवरी के दूसरे सप्ताह से मई 2023 के दूसरे के सप्ताह

एडमिट कार्ड डेट : जून 2023 के पहले सप्ताह में

एग्जाम डेट : जून 2023 के तीसरे सप्ताह में

रिजल्ट डेट : जुलाई 2023 में रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें – Personal Loan: अब 5 लाख तक का लोन लेना हुआ आसान, टेन्योर से पहले चुकाने पर नही देना होगा अतिरिक्त चार्ज

KEAM एग्जाम

रजिस्ट्रेशन : फरवरी 2023 के पहले सप्ताह में शुरू होगी और चौथे सप्ताह तक चलेगी.

एडमिट कार्ड डेट : अप्रैल 2023 के दूसरे सप्ताह

एग्जाम डेट : अप्रैल 2023 के आखिरी सप्ताह

रिजल्ट डेट : मई 2023 के आखिरी सप्ताह में रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है.

VITEEE एग्जाम

रजिस्ट्रेशन : 11 नवंबर 2022 से 31 मार्च 2023

एडमिट कार्ड डेट : जनवरी के पहले सप्ताह में

एग्जाम डेट : 17 अप्रैल से 23 अप्रैल 2023

रिजल्ट डेट : अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top