All for Joomla All for Webmasters
समाचार

जोशीमठ आपदा: चारधाम यात्रा पर संकट, क्या इस साल होंगे बद्री बाबा के दर्शन?

आशीष डोभाल

जोशीमठ. उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath Sinking) में आई आपदा के बाद अब बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के मुख्य पड़ाव में संकट दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में 2023 की चार धाम यात्रा को लेकर भी लोगो के मन में संशय बना हुआ है. दरअसल, दरारों की वजह से चारधाम मार्ग प्रभावित हो गया है. आलम यह कि अब जोशीमठ स्थित सेना के ब्रिगेड हैडक्वाटर में कुछ बैरक में दरारें आ गई हैं और एहतियातन तौर पर सेना ने बैरक को खाली कर दिया है. ऐसे में भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है. अपने लॉजेस्टक के साथ सेना पूरी तरह से तैयार बैठी है. हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने सेना को मदद के लिए अभी नहीं बुलाया है.

ये भी पढ़ें-PM Kisan Samman Nidhi: किस दिन मिलेगा पैसा, कैसे होगी केवाईसी; क्या है पात्रता, यहां जानें सभी सवालों के जवाब

गौरतलब है कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का धार्मिक के साथ साथ आर्थिक रूप में सबसे बड़ा महत्व है. इसी यात्रा से गढ़वाल क्षेत्र की आर्थिकी का पहिया भी घूमता है और बड़ा राजस्व राज्य सरकार को मिलता है. जोशीमठ संकट ने बद्री विशाल के द्वार पर संकट की स्थिति पैदा कर दी है, जिस से इस बार की यात्रा को लेकर लोगो के मन में चिंता बन गई है.

ये भी पढ़ें-Income Tax: बड़ी खबर! नए वाले में है 7 इनकम टैक्स स्लैब, बजट से पहले जान लो अहम जानकारी

चार धाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में संत समाज और तीर्थ पुरोहित यात्रा के भविष्य को लेकर चिंतित है और सरकार से मांग कर रहा है कि जल्द ही वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाए, जिससे 2023 की यात्रा सुचारू हो सके

कब शुरू होती है यात्रा

ये भी पढ़ें-Budget 2023-24: जल्दी करें ये काम वरना कटकर आएगी अकाउंट में जनवरी की सैलरी

चार धाम यात्रा का आगाज बसंत पंचमी के दिन राजमहल से बद्रीनाथ धाम के कपातट खुलने की तिथि निकलने के बाद शुरू हो जाता है. ऐसे व्यवस्थाओं के लिये सरकार के पास काफी कम समय रह गया है, जिस पर यात्री श्रद्धालु और संत समाज निगाहें बना कर बैठा है.

होटल गिरने की कगार पर

ये भी पढ़ें-FD पर ब्याज की ‘महाराजा’ है PNB की ये स्कीम, मिल रहा जबरदस्त रिटर्न!

वहीं, ताजा जानकारी के अनुसार, जोशीमठ में होटल अपने बगल वाले होटल पर झुक गया है. इससे बगल वाली बिल्डिंग को भी खतरा मंडराने लगा है.हालांकि, त्वरित कार्यवाई करते हुए इसे खाली करा दिया गया है. इससे बगल वाली बिल्डिंग तो कमजोर होगी ही, लेकिन इसके पीछे की जो आबादी है, वो भी खतरे में है. अगर ये होटल गिरता है तो अपने साथ पीछे ये जो रिहायश है, उसमे रहने वाले लोगों को चपेट में ले लेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top