All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

झारखंड के जामताड़ा से तमिलनाडु व मध्य प्रदेश के लोगों से फ्रॉड करते थे सायबर क्रिमिनल, 7 पकड़े गए

Jamtara Cyber Crime News: सायबर अपराधियों का गढ़ माने जाने वाले झारखंड के जामताड़ा में सायबर अपराध पर लगाम नहीं लग पा रही है. हालांकि, एक मामले में 7 सायबर अपराधियों को पकड़ा गया है जो बैंक के अधिकारी बनकर मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में फ्रॉड को अंजाम देते थे. इनके पास अकूत संपत्ति होने के भी सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं.

रिपोर्ट- सुमन भट्टाचार्य
जामताड़ा. वर्ष 2023 में जामताड़ा सायबर थाना पुलिस को पहली बार बड़ी सफलता हाथ लगी है. साल के पहले अभियान में पुलिस के हत्थे सात सायबर अपराधी चढ़े है. जिसमें एक सीएसपी संचालक और एक ग्राम प्रधान भी शामिल है. गिरफ्तार सायबर अपराधियों की यह पूरी टीम है. जिसमें कुछ लोग फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फोन कॉल के माध्यम से लोगों को फंसाने का काम करते थे तो कुछ लोग ट्रांजैक्शन का काम करते थे. इसके साथ ही कुछ लोग एटीएम से निकासी करते थे. सीएसपी संचालक उनकी ठगी किए  गए  रुपए को विभिन्न खातों में एडजस्ट करने का काम करता था.

ये भी पढ़ेंपाकुड़ के चिटफंड कंपनियों की जांच करने पहुंची CBI, करोड़ों के गबन का है मामला

गिरफ्तार अपराधियों के पास से 20 मोबाइल फोन, 31 सिम कार्ड, 19 एटीएम कार्ड, 1 पासबुक, एक चेक बुक, 4 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, नगद 85 हजार, 5 बाइक और एक कंप्यूटर बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि इन साइबर अपराधियों की संपत्ति अटैच करने के लिए ईडी को प्रस्ताव भेजा जाएगा. गिरफ्तार सयइबर अपराधियों में राजा उद्दीन अंसारी, अब्दुल कादिर, मुशरफ अंसारी, जावेद अंसारी, इमरान , साहिर अंसारी तथा समसुल मियां है. वहीं एक साइबर अपराधी मुबारक अंसारी भागने में सफल रहा.

पुलिस ने पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. पूंछताछ के क्रम में एक बात और सामने आई है कि इन सायबर अपराधियों के निशाने पर चेन्नई और मध्यप्रदेश के लोग थे. जिन्हें फर्जी बैंक अधिकारी बनकर अपना शिकार बनाते थे. जांच के क्रम में साइबर अपराधियों का पिछले 1 महीने के ट्रांजैक्शन को खंगाला गया तो प्रतिदिन लगभग डेढ़ लाख से दो लाख के अवैध ट्रांजेक्शन होने की बात सामने आई है. एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बुधवार पूरे मामले का खुलासा सायबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया.

ये भी पढ़ें–  IPO : बाजार में आते ही खोल दी निवेशकों की किस्‍मत! 10 मिनट में हर शेयर पर दिया 20 रुपये का मुनाफा

एसपी ने बताया कि कई दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र में सायबर अपराधियों का जमावड़ा लगा है. जिसके आधार पर साइबर डीएसपी मंजरूल होदा की अगुवाई में टीम गठित कर छापेमारी करवायी गयी. इसमें सबसे पहले पांच अपराधी गिरफ्तार हुए और उनकी निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं एक सायबर अपराधी मौके से फरार हो गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top