All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Today: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 168 अंक टूटा, 17,900 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

Today Share Market: कारोबार के अंत में सेंसेक्स168.21 अंकों की गिरावट के साथ 60,092.97 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 61.75 अंकों की गिरावट के साथ 17,894.85 के स्तर पर बंद हुआ.

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को दबाव देखने को मिला और उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान के साथ बंद हुआ. आज के कारोबार में मेटल, ऑटो और इंफ्रा शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि आईटी और एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 168.21 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 60,092.97 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty)  61.75 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 17,894.85 के स्तर पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ेंसोना ‘चमक’ रहा फिर निवेशक नहीं लगा रहे अपना पैसा, क्‍या है Gold से भी ज्‍यादा पसंदीदा

आज के कारोबार में Tech Mahindra, Infosys, HCL Technologies, Wipro और Hero MotoCorp निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Adani Enterprises, Axis Bank, Hindalco Industries, JSW Steel और TCS निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

शुक्रवार को हरे निशान के साथ बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, शुक्रवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 303.15 अंक यानी 0.51 फीसदी मजबूत होकर 60,261.18 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 98.40 अंक यानी 0.55 फीसदी तेजी के बाद 17,956.60 पर बंद हुआ था.

थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर में घटकर 4.95 फीसदी हुई
थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर 2022 में घटकर 4.95 फीसदी पर आ गई. मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों और कच्चे तेल की कीमतों में कमी के चलते यह गिरावट हुई. डब्ल्यूपीआई आधारित मुद्रास्फीति नवंबर 2022 में 5.85 फीसदी और दिसंबर 2021 में 14.27 फीसदी थी. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दिसंबर 2022 में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति नेगेटिव 1.25 फीसदी और ईंधन तथा बिजली की मुद्रास्फीति 18.09 फीसदी थी.

ये भी पढ़ें– EPFO: हो जाएं तैयार, बजट से पहले आएगा PF खाते में ब्‍याज का पैसा! एक एसएमएस पर पता चल जाएगा बैलेंस

देश का निर्यात दिसंबर में 12.2 फीसदी घटा
देश का निर्यात बीते वर्ष दिसंबर महीने में 12.2 फीसदी घटकर 34.48 अरब डॉलर रहा. एक साल पहले 2021 के इसी महीने में यह 39.27 अरब डॉलर था. वाणिज्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर महीने में आयात भी घटकर 58.24 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 60.33 अरब डॉलर था. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान देश का कुल निर्यात 9 फीसदी बढ़कर 332.76 अरब डॉलर रहा जबकि आयात भी इस दौरान 24.96 फीसदी बढ़कर 551.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top