All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PPF Scheme: पीपीएफ में नहीं लगाते हैं पैसा तो इन फायदों से हो जाएंगे वंचित, टैक्स को लेकर भी है अपडेट

PPF Balance: लोगों के फायदे के लिए सरकार की ओर से कई स्कीम चलाई जा रही है. इस स्कीम के जरिए लोगों को काफी फायदा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. वहीं इनमें एक पीपीएफ (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) भी शामिल है. पीपीएफ एक लंबी अवधि का निवेश साधन है. यह रिटायरमेंट साधन के साथ-साथ जोखिम मुक्त टैक्स बचत निवेश दोनों के रूप में काम करता है. पीपीएफ में 1.50 लाख रुपये एक वित्त वर्ष में निवेश किए जा सकते हैं.

पीपीएफ अकाउंट

ये भी पढ़ें– Stock Market: बाजार में रहा मिलाजुला रुख, सेंसेक्स 37 अंक मजबूत होकर हुआ बंद, निफ्टी फ्लैट

वहीं इसका कार्यकाल 15 वर्ष है. यह पीपीएफ खाताधारक को प्रतिस्पर्धी ब्याज प्रदान करता है. आप पीपीएफ कैलकुलेटर का उपयोग करके पीपीएफ पर अर्जित ब्याज जान सकते हैं. वहीं पीपीएफ खाते में निवेश करने के कुछ फायदे भी हैं. इस स्कीम में अगर पैसा नहीं डालते हैं तो हो सकता है कि आप कुछ फायदों से वंचित रह जाएं. आइए जानते हैं पीपीएफ स्कीम के जरिए कौन-कौन से फायदे हासिल हो सकते हैं.

पीपीएफ अकाउंट के फायदे

– यह गारंटीकृत रिटर्न उत्पन्न करता है.

– यह केंद्र सरकार के जरिए समर्थित है.

ये भी पढ़ें– ट्रेन से भी सस्ता हवाई जहाज का टिकट! इस ऑफर में बुक करा लें सीट

– यह बहुत लचीला है, यानी आप किश्तों के साथ-साथ एकमुश्त निवेश कर सकते हैं. न्यूनतम सदस्यता राशि भी न्यूनतम है जो मात्र 500/- रुपये प्रति वर्ष है.

– पीपीएफ खाते में किए गए योगदान पर आयकर की धारा 80सी के तहत कर छूट का दावा किया जा सकता है.

– पीपीएफ खाते पर अर्जित ब्याज कर मुक्त है.

ये भी पढ़ें–  बजट नॉलेज: कई तरह के होते हैं यूनियन बजट, समझिए इनमें फर्क, भारत के लिए कौन सा सबसे बेहतर?

– मैच्योरिटी अमाउंट टैक्स फ्री है.

– इसे अभिभावक के साथ नाबालिग के नाम पर भी खोला जा सकता है.

– पीपीएफ खाते में लोन की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसका लाभ तीसरे से छठे वित्तीय वर्ष के बीच लिया जा सकता है.

– पीपीएफ खाते में आंशिक निकासी की सुविधा उपलब्ध है जिसका लाभ 7वें वित्तीय वर्ष से उठाया जा सकता है.

– PPF खाते को 15 साल की अवधि पूरी होने के बाद 5-5 वर्ष की अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top