Skin Care Tips: बेदाग चेहरे की चाहत भला किसे नहीं होती, लेकिन फेस पर निकलने वाले दाने बाद में काले-धब्बे बन जाते हैं. इसके लिए आपको चेहरे पर एक खास तेल लगाना होगा.
ये भी पढ़ें– Healthy Roti: गेहूं के आटे की जगह इस अनाज की रोटी खाएं, Heart Attack का रिस्क हो जाएगा कम
Coconut Oil For Dark Spots: चेहरे की स्किन काफी नाजुक होती है, इसलिए जो लोग फेस पर कुछ भी लगा लेते हैं उसको बाद में काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है. आजकल चेहरे के काले दाग-धब्बे आम हो चुके हैं, इसे हटाने में पसीने छूट जाते हैं, कई लोग केमिकल बेस्ट पोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसका उल्टा असर हो सकता है. बेहतर है कि आप फेस के लिए सिर्फ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें. आइए हम आपको ऐसा ही खास नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिससे आपका चेहरा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसा ग्लो करने लगेगा.
नारियल तेल लगाकर हटाएं डार्क स्पॉट
1. स्किन से दाग धब्बे जड़ से हटाने के लिए आप प्राकृतिक तेलों का ही चुनाव करें. इसमें नारियल का तेल काफी लाभकारी माना जाता है, इससे न सिर्फ डार्क स्पॉट गयाब होते हैं, बल्कि चेहरे पर ग्लो भी नजर आने लगता है.
2. कोकोनट ऑयल में लॉरिक एसिड होता है जिसे एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज का माना जाता है, ये एक्ने के बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करता है.
3. नारियल के तेल की मदद से त्वचा अच्छी तरह मॉइश्चराइज हो जाती है, साथ ही स्किन की बाहरी लेयर रिपेयर होने लगती है.
4. सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी नारियल का तेल किसी औषधि से कम नहीं है. इससे त्वचा की सेहत बेहतर हो सकती है
5. चूंकि नारियल तेल में एंटीऑक्सिडेंस्ट होते हैं इसलिए चेहरे पर किसी तरह कि जीवाणु नहीं पन पाते और चेहरा बेदाग हो जाता है.
ये भी पढ़ें– Wash Hair Days: सप्ताह के इस दिन बाल धोना होता है सबसे शुभ, अमीर बनने के साथ-साथ बढ़ती है सुंदरता!
6. जो लोग ज्यादातर धूप में बाहर निकलते हैं, उनके लिए नारियल का तेल काफी काम आ सकता है, ये स्किन टैनिंग को हटाने में भी कारगर है.
7. ऑयली स्किन वाले लोग एक्सपर्ट की सलाह पर ही नारियल का तेल लगाएं, क्योंकि इसका ज्यादा इस्तेमाल एक्ने को बढ़ा सकता है.