All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Wash Hair Days: सप्‍ताह के इस दिन बाल धोना होता है सबसे शुभ, अमीर बनने के साथ-साथ बढ़ती है सुंदरता!

Best Day to Wash Hair in Hindu Religion: हिंदू धर्म में बाल धोने, बाल-नाखून काटने के शुभ-अशुभ दिन भी बताए गए हैं. यदि सप्‍ताह के कुछ खास दिनों में बाल धोएं जाएं तो सुंदरता भी बढ़ती है और घर में बरकत भी होती है.

ये भी पढ़ेंडायबिटीज के खतरे को कम करती है ब्लैक टी, दिल भी रहता है हेल्दी; जानें Black Tea के अमेजिंग फायदे

बाल कब धोने चाहिए सबसे शुभ दिन: हिंदू धर्म में बाल धोने के शुभ-अशुभ दिन बताए गए हैं. इसमें भी महिलाओं के मामले में अलग-अलग नियम हैं. यानी कि कुंवारी लड़कियों और सुहागिन महिलाओं के लिए बाल धोने के शुभ दिन अलग-अलग बताए गए हैं. यदि धर्म और ज्‍योतिष शास्‍त्र में बताए गए नियमों के अनुसार बाल धोएं जाएं तो जातक की खूबसूरती बढ़ती है. साथ ही घर में धन-दौलत भी बढ़ती है. वहीं गलत दिन या अशुभ दिन में बाल धोने से जीवन में नकारात्‍मकता बढ़ती है. आइए जानते हैं कि किस दिन बाल धोने से जीवन पर कैसा असर पड़ता है. 

सप्‍ताह में किस दिन बाल धोने से कैसा होता है असर 

सोमवार: धर्म शास्त्रों के अनुसार सुहागिन महिलाओं को सोमवार के दिन बाल नहीं धोना चाहिए. वरना परिवार की उन्‍नति में रुकावट आती है. वहीं कुंवारी लड़कियां इस दिन बाल धो सकती हैं. 

मंगलवार – मंगलवार के दिन भी सुहागन महिलाओं को सिर नहीं धोना चाहिए. इस दिन बाल धोने से घर में नकारात्‍मकता बढ़ती है. कुंवारी लड़कियों को भी मंगलवार को बाल नहीं धोना चाहिए. 

बुधवार – बुधवार के दिन सुहागिन महिलाएं और कुंवारी लड़कियां या पुरुष सभी बाल धो सकते हैं. इससे घर में धन-समृद्धि बढ़ती है. व्‍यापार बढ़ता है. 

गुरुवार- गुरुवार के दिन किसी को भी बाल नहीं धोने चाहिए. इस दिन बाल धोने से उम्र कम होती है, आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है. धन हानि के योग बनते हैं. 

शुक्रवार – शुक्रवार के दिन बाल धोना सबसे ज्‍यादा शुभ होता है. इस दिन बाल धोने मां लक्ष्‍मी और शुक्र देव दोनों मेहरबान होते हैं. जातक को खूब पैसा मिलता है. इतना ही नहीं शुक्रवार के दिन बाल धोने से सुंदरता बढ़ती है. 

शनिवार – शनिवार के दिन बाल नहीं धोना चाहिए. खासतौर पर सुहागिन महिलाओं को तो कभी भी शनिवार के दिन सिर नहीं धोना चाहिए. इससे शनि देव नाराज होते हैं. 

ये भी पढ़ें– Weight Gain: शादी का बाद अचानक कैसे बढ़ जाता है लड़कियों का वजन? ये हैं 6 बड़ी वजहें

रविवार – रविवार के दिन छुट्टी होने के कारण ज्‍यादातर लोग शैंपू करते हैं लेकिन इस दिन सुहागिन महिलाओं को बाल धोने से बचना चाहिए. 

इसके अलावा अमावस्या पूर्णिमा और एकादशी के दिन भी सुहागन महिलाओं को बाल नहीं धोना चाहिए. वहीं हर उम्र के महिला-पुरुषों या बच्‍चों को गुरुवार के दिन बाल नहीं धोने चाहिए. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top