अगर आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) के जरिए आए दिन शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है.
नई दिल्ली. देश में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का चलन बढ़ता जा रहा है. शॉपिंग के दौरान क्रेडिट कार्ड के जरिए आप कुछ रिवार्ड्स और कैशबैक ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं. अगर आप दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) से नियमित रूप से खरीदारी करते हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें– Wheat Price: इस बार भी कम नहीं होंगे गेहूं के रेट, कृषि मंत्रालय के इस आंकड़े से साफ हुई तस्वीर!
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है. इसमें फ्लिपकार्ट शॉपिंग पर एक्सट्रा फायदा मिलता है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कैशबैक पर किसी तरह की कैपिंग नहीं है. मतलब आप एक बिलिंग साइकिल में अनलिमिटेड कैशबैक हासिल कर सकते हैं. अर्न किया गया कैशबैक आपके क्रेडिट कार्ड के अकाउंट में दिया जाता है.
कार्ड के खास फीचर्स
>> इस कार्ड के जरिए फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर की जाने वाली खरीद के लिए 5 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है.
>> इस कार्ड के जरिए Cleartrip, PVR, Uber, Swiggy, Cure.Fit और Tata Sky पर खर्च करने पर 4 फीसदी कैशबैक मिलता है
ये भी पढ़ें– PM Kisan की किस्त से पहले आई खुशखबरी, अमित शाह के इस कदम से बढ़ेगी किसानों की आमदनी
>> अन्य ऑनलाइन या ऑफलाइन पेमेंट्स करने पर 1.5 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है.
>> किसी भी ई-वॉलेट लोड, फ्यूल खर्च आदि पर कोई कैशबैक नहीं मिलता है.
>> कार्ड होल्डर को साल भर में 4 एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फ्री मिलता है.
>> पेट्रोल पंपों पर 400 रुपये से 4 हजार रुपये की फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा. एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 500 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ हो सकता है.
>> यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें– पर्सनल लोन है बड़े काम की चीज, लेकिन कई बार इससे दूर रहना भी जरूरी, वरना गले पड़ेगी बड़ी मुसीबत
कार्ड के चार्जेज
>> इस कार्ड की जॉइनिंग फी 500 रुपये है.
>> इस कार्ड की एनुअल फी 500 रुपये है. हालांकि सालभर में 2 लाख रुपये खर्च करने पर एनुअल फी रिवर्स कर दी जाती है.