All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

पर्सनल लोन है बड़े काम की चीज, लेकिन कई बार इससे दूर रहना भी जरूरी, वरना गले पड़ेगी बड़ी मुसीबत

loan

When to Avoid Personal Loan: पर्सनल लोन का इस्तेमाल बहुत जरूरी कामों के लिए ही किया जाना चाहिए. यह आमतौर पर अन्य लोन से महंगा होता है इसलिए अनावश्यक इसके खर्च से परहेज करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंएक क्लिक में करें LIC पॉलिसी का भुगतान, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

नई दिल्ली. लोन लेने के कई कारण हो सकते हैं और अलग-अलग वजहों के लिए खासतौर से उन्हीं कामों लिए बनाए गए लोन उपलब्ध भी होते हैं. मसलन, अगर आपको वाहन लेना है तो व्हीकल लोन है या घर लेना है तो होम लोन है. फिर भी कई काम ऐसे होते हैं जिसमें लोन की पहले से बनाई गई श्रेणियां फिट नहीं बैठती हैं. जैसे घर के अप्लायंस खरीदने के लिए शायद ही कोई बैंक अलग से लोन कैटेगरी रखता हो. कई और भी निजी काम हो सकते हैं जिनके लिए लोन लेना पड़ सकता है. ऐसे में आपकी मदद करते हैं पर्सनल लोन.

ये असुरक्षित लोन होते हैं क्योंकि इसमें बैंक के सामने आप कोई गारंटी नहीं रखते हैं. अगर कोई होम लोन लेता है तो उसके डिफॉल्टर होने पर उसका घर नीलाम किया जा सकता है. यानी होम लोन में घर कर्जदाता के पास गिरवी होता है. पर्सनल लोन में ऐसा कुछ नहीं होता. यहां बैंक को बताया ही नहीं जाता कि लोन लिया किसलिए जा रहा है. ऐसे में बैंक के लिए ये काफी रिस्क भरा लोन होता है और यही कारण है कि वह इसे काफी महंगी ब्याज दरों पर देता है. जानकार मानते हैं कि बेशक आप कई जरूरी कामों के लिए पर्सनल लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे काम भी हैं जिनके लिए आपको पर्सनल लोन से परहेज करना चाहिए.

ये भी पढ़ें– Indian Railways: सीनियर सिटीजन को स्‍लीपर और 3rd AC में म‍िलेगी छूट? रेल मंत्री ने संसद में द‍िया जवाब

गैम्बलिंग
पर्सनल लोन का इस्तेमाल भले आप किसी आपातकालीन परिस्थिति, छोटे लोन या बिल चुकाने के लिए कर सकते हैं, लेकिन कभी गेम्बलिंग करने के लिए इसका इस्तेमाल न करें. पहली बात तो गैम्बलिंग के लिए पर्सनल लोन लेना अपराध माना जाता है. कोई निश्चित तौर पर नहीं जानता कि गैम्बलिंग का नतीजा क्या होगा और यहां पूरा पैसा डूबने की पूरी आशंका रहती है. गैम्बलिंग के लिए लोन लेने के मामले में सजा हो सकती है.

बचत के लिए
अगर आप किसी कारणवश किसी महीने में अपने सेविंग फंड में पैसे जमा कराने में सक्षम नहीं हैं तो लोन लेकर इसकी भरपाई न करें. पर्सनल लोन की ब्याज दर अन्य लोन से काफी अधिक होती है और ये आपको बहुत महंगा पड़ सकता है. अगर ये आदत बनती है तो आप कर्ज के दलदल में फंसत चले जाएंगे.

ये भी पढ़ें– Adani Group के कर्ज पर RBI ने दी सफाई, कहा- देश का बैंकिंग सिस्टम बेहद मजबूत और स्थिर

स्टॉक मार्केट
विशेषज्ञ मानते हैं कि शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए पर्सनल लोन लेना बहुत गलत फैसला साबित हो सकता है. निवेश अगर लोन लेकर बाजार में पैसा लगाता है और उसे घाटा होता है तो ये सिर्फ एक ओर से नहीं होगा. स्टॉक मार्केट के घाटे के साथ-साथ निवेशक को बैंक से लिये गए लोन का मूल और उसका ब्याज भी चुकाना पड़ेगा. समय पर भरपाई नहीं होने से कर्ज के जाल में फंसेंगे और आगे कर्ज लेना मुश्किल हो जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top