All for Joomla All for Webmasters
टेक

ChatGPT को टक्कर देने के लिए Google ने उतारा Bard, कितना होगा हाईटेक, जानें

google

Google ने चैटजीपीटी (ChatGPT) को कॉम्पेटिशन देने के लिए अपना एआई बार्ड (Bard) लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. चैटजीपीटी (ChatGPT) पिछले साल नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया है और इसके साथ ही यह तब से सुर्खियों में बना हुआ है. इसके आने के बाद से ही गूगल ज्यादा सतर्क हो गया है और एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करना शुरू कर दिया. आज गूगल के सीईओ ने अपना एआई चैटबॉट बार्ड (Bard) उतार दिया है. यह Google के अपने भाषा मॉडल – लैंग्वेज मॉडल फॉर डायलॉग एप्लिकेशन (LaMDA) का उपयोग करेगा. बता दें कि पिछले कुछ समय से Google की कमाई में गिरावट देखने को आई है.

ये भी पढ़ें– Senior Citizens के लिए आई अच्छी खबर, अब मुफ्त में करें हवाई सफर, सरकार ने किया ऐलान!

कैसे काम करता है Google Bard?

Google Bard दरअसल एक AI पावर्ड चैटबॉट है, जो चैटजीपीटी की तरह ही बातचीत के लहजें में रेस्पॉन्ड करता है. Google के अनुसार Bard अपने ऑनलाइन इंफॉर्मेशन को इस्तेमाल कर फ्रेश, हाई क्वालिटी आंसर देता है. LaMDA, गूगल का लैंग्वेज मॉडल है जो गूगल के चैटबॉट को हार्ट है.

ये भी पढ़ें–Repo Rate: आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी का किया एलान, होम लोन की EMI में होगा इजाफा

हैरानी की बात यह है कि ChatGPT दरअसल, GPT-3 लैंग्वेज पर आधारित है, जो ट्रांसफॉर्मर पर ही आधारित है. ट्रांसफॉर्मर को गूगल रिसर्च ने साल 2017 में बनया था और ओपन सोर्स किया था.

Google Bard पर फिलहाल टेस्टिंंग चल रही है, इसलिए आप इसे अभी एक्सेस नहीं कर सकते हैं. लेकिन जल्द ही यह उपलब्ध होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top