प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट में से एक बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम तेजी से हो रहा है. सरकार की मानें तो साल 2026 में देश को पहली बुलेट ट्रेन मिल जाएगी. रेल मंत्री ने ट्वीट कर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस पर अपडेट दिया है.
ये भी पढ़ें– Chinese Spy Balloons: चीन के जासूसी गुब्बारों ने US के अलावा भारत को बनाया निशाना? पेंटागन का चौंकाने वाला दावा
रेलवे अपने सिस्टम को प्रतिदिन अपग्रेड कर रहा है. नई हाईस्पीड ट्रेनें लॉन्च की जा रही हैं. रेलवे अब तक कई सारे रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी लॉन्च कर चुका है. यात्रियों को हाई-क्लास सुविधा देने और उन्हें गंतव्य तक जल्द पहुंचाने के लिए जल्द ही भारतीय रेलवे बुलेट ट्रेन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. रेल मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के काम को लेकर अपेडट दिया है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर हैंडल पर एक कोलाज पोस्ट किया. कोलाज में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की तस्वीरें थीं. इस कोलाज में अलग-अलग महीने में क्लिक की गई तस्वीरें दिखाई गई हैं. इसके जरिए रेल मंत्री ने बताया कि नंवबर, दिसंबर और जनवरी तक प्रोजेक्ट का कितना काम पूरा हुआ. रेल मंत्री ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए नदी पर 320 मीटर लंबे पुल का निर्माण हो चुका है.
ये भी पढ़ें– पंजाब में लोकसभा का सेमीफाइनल, आप की अग्निपरीक्षा, उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू
सरकार की मानें तो बुलेट ट्रेन की स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. बुलेट ट्रेन से अहमदाबाद से मुंबई के बीच का सफर 2 घंटे 7 मिनट में पूरा हो जाएगा. अभी इन दो शहरों के बीच बस से सफर करने पर 9 घंटे और ट्रेन से 6 घंटे का समय लगता है. बुलेट ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट के तौर पर जाना जाता है. इसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कब चलेगी पहली बुलेट ट्रेन?
‘आजतक’ के एक कार्यक्रम में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर बात करते हुए रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि बुलेट ट्रेन का प्रोजक्ट बेहद की कॉम्पलेक्स है. हालांकि, डिजाइन का काम पूरा हो चुका है और पिलर बनाने का काम चल रहा है. फिलहाल सिविल कंस्ट्रक्शन चल रहा है और जल्द ही ट्रेन और अन्य चीजों की टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. रेल मंत्री ने कहा कि सरकार की योजना है अगस्त 2026 में देश की पहली बुलेट ट्रेन चल जाए.
ये भी पढ़ें– Neem Karoli Baba: कड़ी मेहनत के बाद भी रहते हैं कंगाल; बाबा नीम करोली ने सुझाया उपाय, ऐसे बनें धनवान
साल 2015 में मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन शुरू करने की घोषणा की गई थी. सितंबर 2017 में इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया. तब रेलवे ने कहा था कि 15 अगस्त 2022 तक मुंबई से अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड रेल शुरू करने की पूरी कोशिश की जाएगी. हालांकि, अब सरकार ने देश में पहली बुलेट ट्रेन के लिए साल 2026 का समय तय किया है. Live TV