All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

नोएडा-ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी, अब ऑटो के भरोसे नहीं रहेंगे यात्री

buses

पहले चरण में 25 बचों का संचालन होगा. सभी 24 सीट वाली छोटी बसें होंगी. बसों के संचालन के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा निवासियों को खासी राहत मिलेगी और उन्हें सिर्फ ऑटो के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें– उत्तर प्रदेश और दिल्ली का सफर होगा महंगा, यूपी रोडवेज बसों से इन रूटाें पर वसूला जाएगा इतना किराया

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) नोएडा और ग्रेटर के वासियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है. दरअसल NMRC ने लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए फीडर बसें चलाने का फैसला लिया है. इसके लिए एजेंसी का भी चयन कर लिया गया है. बसों का संचालन करने वाली एजेंसी को कॉर्पोरेशन कोई पैसा नहीं देगा. हालांकि एजेंसी को प्रचार करने के लिए बसों के अदर-बाहर और स्टैंड पर अथॉरिटी दिलाई जाएगी.

जानकारी के मुताबिक पहले चरण में 25 बचों का संचालन होगा. बताया गया कि सभी 24 सीट वाली छोटी बसें होंगी. बसों के संचालन के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा निवासियों को खासी राहत मिलेगी और उन्हें सिर्फ ऑटो के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें–RBI Monetary Policy 2023: अब एटीएम से रुपये नहीं सिक्‍के निकलेंगे! 12 शहरों में शुरू होगी सेवा, डेबिट कार्ड की जगह…

मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 150 स्टैंड प्रचार के लिए मांगे थे, मगर 100 स्टैंड देने पर सहमति बनी. अधिकारी ने बताया कि फीडर बसों को नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों जगह चलाया जाना है. बसें इन दोनों रुटों पर ही चलेंगी और दोनों अथॉरिटी एरिया को निवासियों को खासा लाभ होगा. बताया गया कि इसका नाम भी सिटी बस रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें–Repo Rate: आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी का किया एलान, होम लोन की EMI में होगा इजाफा

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बसों का संचालन एनएमआरसी करवा रहा था, मगर लॉकडाउन की वजह से ये सेवा बंद कर दी गई. अधिकारियों के मुताबिक बसों के संचालन के लिए एजेंसी तय करने के साथ शर्तें भी तय कर दी गईं हैं. इसमें बस कम से कम 24 सीट वाली होनी चाहिए. बस के आगे-पीछे भी डिस्पले जरूर लगी होने चाहिए. किराए की मंजूरी भी लेनी होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top