All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

एक साल का इंतजार खत्‍म! इसी महीने आएंगे खाते में पैसे, इन 4 तरीकों से चेक करें अपना बैलेंस

EPF Interest : वैसे तो पीएफ का ब्‍याज आने में हर साल देरी होती है, लेकिन यह नवंबर-दिसंबर तक आ जाता है. इस बार ब्‍याज भुगतान में रिकॉर्ड देरी हो रही है और वित्‍तवर्ष बीतने को है, लेकिन अभी तक ब्‍याज क्रेडिट नहीं हुआ है. हालांकि, अब EPFO ने उम्‍मीद जगाई है कि जल्‍द ही ब्‍याज का पैसा आपके खाते में आ जाएगा.

ये भी पढ़ें–  Bullet Train Project ने पकड़ी रफ्तार, देखें पिछले तीन महीने में कितनी तेजी से हुआ काम

नई दिल्‍ली. पीएफ खाताधारकों (EPF Account Holders) को करीब एक साल से ब्‍याज के पैसों का इंतजार है. सूत्रों की मानें तो अब ये इंतजार खत्‍म होने वाला है और होली से पहले खाताधारकों को ब्‍याज का पैसा मिल जाएगा. सरकार ने वित्‍तवर्ष 2021-22 के लिए पीएफ खाते पर 8.10 फीसदी ब्‍याज देना तय किया है, लेकिन एक साल पहले इस पर फैसला किए जाने के बावजूद अभी तक ब्‍याज पैसा खाते में नहीं आया है.

मनीकंट्रोल के मुताबिक, देश के 6 करोड़ से ज्‍यादा पीएफ खाताधारकों को अपने ब्‍याज के पैसों का इंतजार है. सरकार ने बजट भी पेश कर दिया है, लेकिन पीएफ के ब्‍याज को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो होली से पहले यानी फरवरी के आखिर तक पीएफ खाते में ब्‍याज का पैसा भेज दिया जाएगा. गौरतलब है कि वैसे तो पीएफ का ब्‍याज आने में हर साल देरी होती है, लेकिन यह नवंबर-दिसंबर तक आ जाता है. इस बार ब्‍याज भुगतान में रिकॉर्ड देरी हो रही है और वित्‍तवर्ष बीतने को है, लेकिन अभी तक ब्‍याज क्रेडिट नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें– Chinese Spy Balloons: चीन के जासूसी गुब्बारों ने US के अलावा भारत को बनाया निशाना? पेंटागन का चौंकाने वाला दावा

क्‍या बोला EPFO
कई खाताधारक टि्वटर पर भी ईपीएफओ से खाते में ब्‍याज का पैसा आने को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. इस पर EPFO ने रेप्‍लाई भी किया है. EPFO ने जवाब दिया, ‘डियर खाताधारक, ब्‍याज के भुगतान की प्रकिया चल रही है. जल्‍द ही यह आपके खाते में दिखाई देने लगेगा. ब्‍याज जब भी दिया जाएगा आपको पूरा मिलेगा और किसी भी खाताधारक को नुकसान नहीं होगा. ब्‍याज को लेकर देरी होने पर भी किसी को कोई नुकसान नहीं होगा.’

इन तरीकों से चेक करें बैलेंस
1- SMS भेजकर : जिन खाताधारकों का UAN और उनकी KYC लिंक है, वे मोबाइल से टेक्‍स्‍ट मैसेज भेजकर पीएफ का बैलेंस जान सकते हैं. इसके आपको EPFOHO UAN ENG या HIN टाइप करके 7738299899 पर भेजना होगा. आपको पलक झपकते ही पीएफ का बैलेंस पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें– पंजाब में लोकसभा का सेमीफाइनल, आप की अग्निपरीक्षा, उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू

2- मिस्‍ड कॉल से : आपका UAN और KYC लिंक है तो सिर्फ टॉल फ्री नंबर पर मिस्‍ड कॉल देकर अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं. 011-22901406 इस नंबर पर मिस्‍ड कॉल देते ही आपको मैसेज के जरिये पीएफ का बैलेंस पता चल जाएगा.

3- उमंग ऐप से करें पता : आप चाहें तो उमंग ऐप के जरिये भी पीएफ का बैलेंस जान सकते हैं. ऐप खोलने के बाद employee-centric services पर क्लिक करें फिर view passbook पर जाएं और अपना UAN दर्ज करें. इसके बाद एक ओटीपी आएगा जिसे डालते ही खाते का बैलेंस सामने होगा.

4- EPFO पोर्टल से : आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉग इन कर Our Services पर जाएं फिर For Employees पर क्लिक करें फिर Service सेक्‍शन में जाकर Member Passbook पर क्लिक करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top