All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Opening : दबाव में खुला बाजार, हां-ना के फेर में फंसे निवेशक, कहां लगा रहे दांव-किसमें हो रही बिकवाली?

share_market

Sensex, Nifty Price Today : भारतीय शेयर बाजार पर इस सप्‍ताह के पहले कारोबारी सत्र में ही दबाव दिख रहा है और ग्‍लोबल मार्केट में हुए नुकसान से घरेलू निवेशकों का सेंटिमेंट भी निगेटिव हो गया है.

ये भी पढ़ेंIRCTC करा रहा नेपाल की सैर, पशुपतिनाथ के दर्शन का मिलेगा मौका, बस इतना है किराया

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने सोमवार सुबह ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में ट्रेडिंग की शुरुआत की और सेंसेक्‍स-निफ्टी में गिरावट दिखी. साल 2023 की शुरुआत से ही बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. निवेशकों पर आज ग्‍लोबल मार्केट का दबाव तो है, लेकिन उनका सेंटिमेंट पॉजिटिव नजर आ रहा. यही कारण है कि बाजार खुलने के बाद काफी देर तक मामूली नुकसान पर टिका रहा, लेकिन बाद में गिरावट बढ़ती चली गई.

सेंसेक्‍स आज सुबह 30 अंक गिरकर 60,653 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 2 अंक लुढ़ककर 17,859 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. निवेशक काफी देर तक हां-ना के फेर में फंसे रहे और बाजार मामूली नुकसान पर ट्रेडिंग करता रहा. लेकिन, बिकवाली और मुनाफावसूली बढ़ने पर सुबह 9.42 बजे सेंसेक्‍स 181 अंक गिरकर 60,502 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 23 अंक गिरकर 17,833 पर कारोबार करता दिखा.

ये भी पढ़ें– आपके पास इस सरकारी बैंक का है डेबिट कार्ड तो जेब पर बढ़ेगा बोझ, 13 फरवरी से बढ़ जाएंगे ये चार्जेज, जानिए यहां

आज के टॉप गेनर और लूजर शेयर
निवेशकों ने आज सुबह से ही Adani Enterprises, Adani Ports, M&M, Bajaj Auto और UPLजैसी कंपनियों में जमकर निवेश किया और लगातार खरीदारी से इन कंपनियों के स्‍टॉक टॉप गेनर की सूची में आ गए. दूसरी ओर, Coal India, Infosys, HDFC, Divis Labs और Wipro जैसी कंपनियों में लगातार बिकवाली दिखी जिससे ये स्‍टॉक्‍स टॉप लूजर की सूची में चले गए.

किस सेक्‍टर ने दिलाई बढ़त
आज के कारोबार को सेक्‍टरवार देखा जाए तो सबसे ज्‍यादा गिरावट आईटी इंडेक्‍स में दिख रही है. यह सेक्‍टर आज 1 फीसदी की गिरावट पर ट्रेडिंग कर रहा है. दूसरी ओर, सबसे ज्‍यादा बढ़त हासिल करने वाला इंडेक्‍स आज मेटल रहा है. सुबह के कारोबार में ही इस इंडेक्‍स में 1 फीसदी का उछाल दिख   रहा है.

ये भी पढ़ें– Aadhaar Card: आधार कार्ड में प्रिंट हो गया गलत नाम? ना हो परेशान घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं ठीक, ये है प्रोसेस

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top