All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

NEFT और RTGS में बदलाव! RBI ने इसल‍िए उठाया बड़ा कदम; अब देनी होगी ये जानकारी

rbi

Reserve Bank of India: र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने व‍िदेशी अंशदान (Foreign Contribution) अधिनियम से जुड़े लेनदेन को लेकर एनईएफटी (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) में बदलाव किये हैं. गृह मंत्रालय की तरफ से एसबीआई (SBI) से विदेशों से भेजे जाने वाले पैसे समेत विदेशी चंदा देने वालों के बारे में डेली बेस‍िस पर रिपोर्ट देने के लिये कहे जाने के बाद आरबीआई (RBI) ने यह कदम उठाया है. विदेशी अंशदान अधिनियम (FCRA) के तहत विदेशी चंदा एसबीआई (SBI) की नई द‍िल्‍ली मुख्य शाखा के एफसीआरए (FCRA) खाते में ही आना चाहिए.

ये भी पढ़ें–अब Kotak Mahindra बैंक ने महंगा किया लोन, बढ़ाई MCLR, बढ़ जाएगी आपको कार और होम लोन की EMI

गृह मंत्रालय की जरूरतों के ह‍िसाब से क‍िया बदलाव

विदेशी बैंकों से एफसीआरए खाते में योगदान स्विफ्ट (Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication) और भारतीय बैंकों से एनईएफटी (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) के जरिये भेजा जाता है. आरबीआई (RBI) ने एक सर्कुलर में कहा क‍ि गृह मंत्रालय (MAH) की मौजूदा जरूरतों के संदर्भ में दानकर्ता का नाम, पता, मूल देश, राशि, मुद्रा और प्रेषण के उद्देश्य समेत सभी विवरण इस तरह के लेनदेन में दर्ज किए जाने जरूरी हैं.

15 मार्च से प्रभाव में आएंगे न‍ियम

ये भी पढ़ें–12,000 की छंटनी के बाद गूगल भारत में करेगी हायरिंग, तैयार रखें अपना रेज्‍यूमे, किस सेक्‍टर में रहेगी सबसे ज्‍यादा मांग

एसबीआई को डेली बेस‍िस पर इसके बारे में जानकारी होम म‍िन‍िस्‍ट्री को देनी है. केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘एनईएफटी और अरटीजीएस प्रणालियों में जरूरी बदलाव किये गये हैं.’ निर्देश 15 मार्च, 2023 से प्रभाव में आएंगे. आरबीआई (RBI) ने बैंकों से एनईएफटी और आरटीजीएस प्रणाली के माध्यम से एसबीआई को विदेशी दान भेजते समय अपेक्षित विवरण प्राप्त करने के लिये जरूरी बदलाव करने को कहा है.

ये भी पढ़ें–PM Kisan की क‍िस्‍त से पहले कृष‍ि मंत्री ने सुनाई खुशखबरी, हर क‍िसान को म‍िलेगा फायदा

मोदी सरकार नेतृत्व वाली सरकार के 2014 में सत्ता में आने के बाद से, एफसीआरए से संबंधित नियमों को कड़ा किया गया है. इसके तहत कानून के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन करने को लेकर लगभग 2,000 गैर-सरकारी संगठनों (NGO) के एफसीआरए पंजीकरण भी रद्द किये गये हैं. (Input : PTI)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top