All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

आमिर खान ने क्यों 12 दिनों तक नहीं नहाया, जम गई थी गंदगी की परत, बाद में झेलनी पड़ी खुजली-एलर्जी

एक्टर्स जहां, एक साल में ही तीन से चार फिल्में कर लेते हैं. वहीं, आमिर खान दो से तीन साल में सिर्फ एक फिल्म ही बनाते हैं. यही कारण है कि इतने परफेक्शन से की गई उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित होती हैं.

बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट देने वाले आमिर खान (Aamir Khan) को ऐसे ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहा जाता. फिल्म ‘गजनी’ के लिए सिक्स पैक बनाने हो या फिल्म ‘दंगल’ के लिए वजन को दोगुना बढ़ाना हो, आमिर खान ने अपनी फिल्मों को लिए वो सब किया, जो किरदार की मांग रही. अपने करियर में उन्होंने ‘रंग दे बसंती’, ‘तारे जमीं पर’, ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’, ‘दंगल’ और ‘अंदाज अपना-अपना’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.

ये भी पढ़ें– Bhumi Pednekar Bold Look: क्या से क्या हो गईं ये हसीना, कायापलट करने के चक्कर में पहन ली ऐसी ड्रेस, मुड़-मुड़ कर देख रहे लोग!

एक्टर्स जहां, एक साल में ही तीन से चार फिल्में कर लेते हैं. वहीं, आमिर खान दो से तीन साल में सिर्फ एक फिल्म ही बनाते हैं. यही कारण है कि इतने परफेक्शन से की गई उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित होती हैं. हम आपको आमिर खान के परफेक्शन का एक ऐसा किस्सा सुनाएंगे, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.

छोटे से सीन के लिए उठाया कदम
ये आमिर की ऐसी अनसुनी कहानी है, जिसमें फिल्म के एक छोटे से सीन के लिए आमिर खान ने 12 दिन तक नहीं नहाया. दरअसल, एक्टर बड़े पर्दे पर खुद को साबित करने के लिए मेहनत तो करते हैं लेकिन कोई इतनी मेहनत करे कि एक सीन के लिए 12 दिन तक ना नहाए… तो यह हर किसी को हैरान करने वाला होगा.

ये भी पढ़ें– सामने आई प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती की साफ तस्वीर, खुद देखिए किससे मिलता है चेहरा

चेहरे पर जम गई थी धूल और गंदगी की परत
12 दिन तक बिना नहाए रहे आमिर खान के चेहरे पर धूल और गंदगी की परत जम गई थी. शूटिंग में मौजूद उनके साथियों को आमिर को पहचानने में भी दिक्कत हो रही थी, लेकिन आमिर अपने परफेक्शन में सब कुछ भूलकर उस सीन की तैयारी कर रहे थे. यह किस्सा आमिर की फिल्म ‘गुलाम’ से जुड़ा है.

‘गुलाम’ के एक फाइट सीन के लिए उठाया ये कदम
दरअसल, साल 1998 में फिल्म ‘गुलाम’ रिलीज हुई थी. फिल्म के क्लाइमेक्स में आमिर और विलेन के बीच फाइट सीन था. इस दौरान विलेन ने आमिर की जमकर पिटाई भी की थी. आमिर के चेहरे पर काफी खून और उस पर धूल जम गई थी. सीन काफी लंबा था, इसलिए आमिर अपना मेकअप चेंज नहीं करना चाहते थे. इस सीन को पूरा करने में 12 दिन लग गए और इस दौरान आमिर बिना नहाए उसी गेटअप में सेट पर रहे.

ये भी पढ़ें– जब एक सीन को लेकर घबरा गए शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र ने दी थी शराब पीने की सलाह, एक्टर ने जमकर

चेहरे पर हो गई थी खुजली और एलर्जी
12 दिन तक ना नहाने के चलते उनके चेहरे पर खुजली और एलर्जी भी हो गई थी, लेकिन सीन को परफेक्शन से अंजाम देने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया.

महेश भट्ट के निर्देशन से शुरू हुई थी फिल्म लेकिन…
महेश भट्ट इस फिल्म के  निर्देशन कर रहे थे. लेकिन फिल्म को पूरा विक्रम भट्ट ने किया. दरअसल, फिल्म की शूटिंग के दौरान महेश और आमिर के बीच में तनातनी हो गई थी. दोनों के बीच बहसबाजी हुई, तो महेश भट्ट ने फिल्म गुलाम के निर्देशन से हाथ खींच लिए. जब बात हद से ज्यादा बढ़ गई तो फिल्म के निर्माता मुकेश भट्ट को बीच में आना पड़ा. मुकेश ने बहुत मुश्किल से आमिर खान को फिल्म में काम करने के लिए राजी किया. इसके बाद फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी विक्रम भट्ट को सौंपी गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top