Nifty: शेयर मार्केट में पिछले कई दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं बुधवार 22 फरवरी को भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बुधवार को लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स ने जहां 60 हजार का स्तर तोड़ दिया तो वहीं निफ्टी ने 17600 का स्तर तोड़ दिया.
Stock Market: शेयर मार्केट में पिछले कई दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं बुधवार 22 फरवरी को भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बुधवार को लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स ने जहां 60 हजार का स्तर तोड़ दिया तो वहीं निफ्टी ने 17600 का स्तर तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें– Share Market Opening : सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट, फिर भी 5 शेयर दे रहे मुनाफा, नुकसान किसमें
आज सेंसेक्स ने गिरावट के साथ ही ओपनिंग दी. पिछले दिन सेंसेक्स 60672.72 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं आज सेंसेक्स 60391.86 के स्तर पर खुला. आज सेंसेक्स का लो 59681.55 रहा. वहीं इसका हाई 60462.90 रहा. इसके साथ ही सेंसेक्स आज 927.74 अंक (1.53%) की गिरावट के साथ 59744.98 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें– Stocks to Buy Today: इंट्राडे में इन 20 शेयरों में होगी जोरदार कमाई, तैयार कर लें अपनी लिस्ट
वहीं निफ्टी ने भी आज गिरावट के साथ ओपनिंग दी. निफ्टी का पिछला बंद 17826.70 था. वहीं आज निफ्टी 17755.35 के स्तर पर खुला. इसके साथ ही निफ्टी का आज का लो 17529.45 रहा. वहीं निफ्टी का आज का हाई 17772.50 रहा. इसके साथ ही निफ्टी 272.49 अंक (1.53%) की गिरावट के साथ 17554.30 के स्तर पर बंद हुई.
ये भी पढ़ें- EPS से ज्यादा पेंशन पाने का मौका, इन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा, आखिरी तारीख से पहले करें आवेदन
आज बाजार में निफ्टी के टॉप लूजर्स में Adani Enterprises, Adani Ports, Grasim Industries, JSW Steel, Bajaj Finance रहे. वहीं निफ्टी के टॉप गेनर्स में आज ITC, Bajaj Auto, Divis Laboratories रहे. इसके साथ ही सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में ही बंद हुए.
वहीं आज निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. निवेशकों के आज 3.78 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए. दरअसल, 21 फरवरी को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुछ मार्केट कैप 265.21 लाख करोड़ रुपये था. इसके बाद 22 फरवरी को यह घटकर 261.43 लाख करोड़ रुपये रह गया. ऐसे में इसमें 3.78 लाख करोड़ रुपये का घाटा देखने को मिला है.