All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Voluntary Retirement Scheme: इन 4 बातों के लिए तैयार हैं, तभी लें वीआरएस का फैसला, वरना बाद में होगा पछतावा

rupee

सरकारी नौकरी या किसी कंपनी में लगातार काम करने के बाद एक निश्चित समय पर हर किसी को रिटायरमेंट दिया जाता है. आमतौर पर रिटायरमेंट की उम्र 58 से 60 साल होती है. लेकिन अगर आप समय से पहले रिटायरमेंट लेना चाहते हैं, या जीवन में कोई ऐसी स्थिति आ गई है कि नौकरी को जारी रख पाना मुमकिन नहीं है, तो आप स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (Voluntary Retirement Scheme- VRS) के तहत सेवानिवृत्‍त हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-:G20 की बैठक में बोले RBI गवर्नर शक्तिकांत दास – वैश्विक अर्थव्यवस्था में हुआ सुधार, गहरी मंदी की उम्मीद कम

नौकरी में VRS की एक पूरी प्रक्रिया होती है, जिसका कर्मचारी को पालन करना होता है. इसके लिए नियुक्ति प्राधिकारी को 3 महीने पहले इसका नोटिस देना होता है और ये स्‍पष्‍ट करना होता है कि आप वीआरएस के लिए क्वालिफाइंग सर्विस को पूरा कर चुके हैं. अगर आपके साथ भी ऐसी कोई स्थिति है, और आप वीआरएस लेने का मन बना चुके हैं, तो कुछ तैयारियां जरूर कर लें, ताकि बाद में आपको कोई पछतावा न रहे.

ये भी पढ़ें-:Bank में पैसा जमा करने से पहले नहीं किया ये काम तो परिवार को लगाने पड़ जाएंगे चक्कर, अटक जाएगी मेहनत की कमाई

एक बार फिर से विचार करें

ये भी पढ़ें-:कृषि बजट नौ साल में 5 गुना बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ: पीएम मोदी

सबसे पहले तो वीआरएस के फैसले पर एक बार फिर से विचार करें. स्थिति का मूल्‍यांकन करें जैसे- आपको वीआरएस के समय क्‍या बेनिफिट्स मिलेंगे और अगर आप वीआरएस नहीं लेते हैं तो आपको कितने बोनस, इंक्रीमेंट वगैरह मिलेंगे. इससे कैलकुलेशन से आपको समझ आ जाएगा कि आपको वीआरएस लेना चाहिए या नहीं. इसके बाद भी आपको लगता है कि आप इसके बाद की स्थितियों के लिए तैयार है, तब नोटिस सर्व करें. 

ये भी पढ़ें-:FD पर ये बैंक दे रहे हैं आकर्षक ब्याज, फिक्स्ड रिटर्न के साथ पाएं टैक्स में छूट और 80C का लाभ

आमदनी का जरिया बनाएं

वीआरएस लेने के बाद आपकी रेगुलर इनकम बंद हो सकती है. आपको जो पैसा वीआरएस के दौरान मिला है, उसी को मैनेज करके अपना काम चलाना होगा. इस स्थिति के बारे में भी आपको पहले से सोच लेना चाहिए. इसलिए वित्‍तीय समस्‍या से निपटने के लिए या तो पहले से कोई दूसरी नौकरी ढूंढ लीजिए या किसी बिजनेस की शुरुआत कीजिए, ताकि आपको आर्थिक तंगी न झेलनी पड़े.

ये भी पढ़ें-:Post Office: शानदार है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, 7.1 फीसदी मिलेगा ब्याज

इमरजेंसी फंड तैयार करना जरूरी

वीआरएस लेने से पहले आपको इमरजेंसी फंड जरूर बना लेना चाहिए क्‍योंकि आय का नया सोर्स तलाशने में थोड़ा समय लगता है. ऐसे में आपके पास कम से कम 12 महीनों के लिए इतना फंड होना चाहिए कि आपके जरूरी खर्चे जैसे ईएमआई, प्रीमियम वगैरह के भुगतान को लेकर किसी तरह की समस्‍या न हो.

ये भी पढ़ें-:HDFC के बाद ICICI बैंक ने दी खुशखबरी, FD पर बढ़ाया ब्याज.. ग्राहकों की बल्ले-बल्ले

निवेश जरूर करें

वीआरएस के दौरान आपको जो एकमुश्‍त राशि मिलेगी उसे आप निवेश जरूर करें, ताकि आपके लिए भविष्‍य में आर्थिक संकट न आए. इसके लिए आप एसआईपी, नेशनल पेंशन स्‍कीम, सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम, पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, बैंक एफडी आदि तमाम योजनाओं में निवेश कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top