All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

सावधान! कोई और कर रहा है आपके PAN कार्ड का इस्तेमाल? तुरंत करें चेक नहीं तो…

PAN कार्ड एक अहम सरकारी आईडी है। इसका इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जा सकता है। चाहें लोन लेना हो या टैक्स भरना हो, PAN कार्ड बेहद ही जरूरी होता है। वैसे तो यह आपके पास ही रहता है और किसी के पास जाने की गुंजाइश नहीं होती है। लेकिन फिर फिर भी PAN कार्ड फ्रॉड को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में ये जानना है जरूरी है कि क्या आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल गलत जगह तो नहीं हो रहा है।

ये भी पढ़ें-:Voluntary Retirement Scheme: इन 4 बातों के लिए तैयार हैं, तभी लें वीआरएस का फैसला, वरना बाद में होगा पछतावा

फ्रॉडस्टर्स आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल कर लोन लेने के लिए, क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए, गलत तरह से ज्वैलरी खरीदने के लिए या फिर होटल/व्हीकल रेंट करने के लिए कर सकते हैं। अगर आपका पैन कार्ड गलत गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो आपको जेल हो सकती है। ऐसे में इससे पहले ही आपको यह पता लगाना होगा कि आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल आपके अलावा कौन कर रहा है।

ये भी पढ़ें-:G20 की बैठक में बोले RBI गवर्नर शक्तिकांत दास – वैश्विक अर्थव्यवस्था में हुआ सुधार, गहरी मंदी की उम्मीद कम

कैसे चेक करें आपके PAN कार्ड का इस्तेमाल कौन कर रहा है:

इसे चेक करने का सबसे बढ़िया तरीका क्रेडिट स्कोर चेक करना है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

ये भी पढ़ें-:Bank में पैसा जमा करने से पहले नहीं किया ये काम तो परिवार को लगाने पड़ जाएंगे चक्कर, अटक जाएगी मेहनत की कमाई

आप अलग-अलग वेबसाइट्स के जरिए यह चेक कर सकते हैं जिसमें TransUnion CIBIL, Equifax, Experian, Paytm, Bank Bazaar या CRIF High Mark शामिल हैं।

सबसे पहले वेबसाइट को ओपन करें। फिर Check credit score को सर्च करें। यह आमतौर पर फ्री होता है। लेकिन कुछ वेबसाइट्स डिटेल्ड क्रेडिट स्कोर के लिए पैसा लेती हैं।

ये भी पढ़ें-:कृषि बजट नौ साल में 5 गुना बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ: पीएम मोदी

आपको कुछ डिटेल्स भी देनी होंगी जिसमें डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, रजिस्टर मोबाइल नंबर और पैन कार्ड नंबर शामिल हैं।

मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको एंटर करना होगा।

इसके बाद आपक अपना क्रेडिट स्कोर देख पाएंगे। यहां आपको पता चलेगा कि आपके नाम पर क्या-क्या चल रहा है।

इस तरह पैन कार्ड का मिस्यूज करें रिपोर्ट:

ये भी पढ़ें-:FD पर ये बैंक दे रहे हैं आकर्षक ब्याज, फिक्स्ड रिटर्न के साथ पाएं टैक्स में छूट और 80C का लाभ

अब जब आपको यह पता चले कि कोई आपके पैन का गलत इस्तेमाल कर रहा है तो आपको इसकी शिकायत दर्ज करनी होगी। भारत सरकार के तहत आयकर विभाग ने अयाकर संप्क केंद्र (ASK) के जरिए पैन शिकायतें दर्ज करने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक वेबसाइट विकसित की है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

ये भी पढ़ें-:Post Office: शानदार है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, 7.1 फीसदी मिलेगा ब्याज

सबसे पहले आपको TIN NSDL पर जाना होगा। फिर कस्टमर केयर सेक्शन में जाना होगा।

इसके बाद ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाकर Complaints/Queries पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक कंप्लेंट फॉर्म खुल जाएगा।

इस फॉर्म को भरें। फिर कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top