All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

HDFC अकाउंट होल्डर्स सावधान! अगर आया है ये मैसेज तो तुरंत करें डिलीट; नहीं तो खाली हो जाएगा खाता

hdfc_bank

Cyber Fraud के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रोजाना बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट फ्रॉड के हजारों मामले दर्ज हो रहे हैं. स्कैमर्स नए-नए तरीकों से पैसा चुरा रहे हैं. सबसे आम तरीका है SMS स्कैम, जिससे लोगों को बरगलाया जाता रहा है. बैंक अकाउंट सीज कहकर डराया जाता है और SMS पर आए लिंक पर क्लिक करने को कहा जाता है. बार जब कोई व्यक्ति धोखा खा जाता है और एसएमएस पर विश्वास कर लेता है और लिंक पर क्लिक करता है, तो उनका फोन हैक हो जाता है और वे अपना पैसा खो देते हैं. अगर आपका बैंक अकाउंट HDFC बैंक में है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि एक फिशिंग SMS लोगों तक पहुंच रहा है. 

ये भी पढ़ें–Ration Card: सरकार से फ्री राशन लेने वालों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले, खाद्य मंत्री ने द‍िया नया आदेश

ट्विटर पर संघमित्रा मजूमदार नाम की यूजर ने एक SMS का प्रिंटशॉट पोस्ट किया, जिसमें लिखा था- ‘एचडीएफसी ग्राहक आपका एचडीएफसी नेट बैंकिंग आज निलंबित कर दिया जाएगा, कृपया अपना पैन कार्ड अपडेट करें अब लिंक के नीचे जाएं.’ मैसेज में एक लिंक भी है. एक अन्य यूजर ने इस ट्वीट का जवाब दिया और एक एसएमएस शेयर किया जहां उसे अपना केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा गया. फिशिंग घोटाले के बारे में उन्हें सचेत करते हुए, एचडीएफसी बैंक केयर ने ट्वीट का जवाब दिया और लिखा, ‘हम आपसे अनुरोध करते हैं कि पैन कार्ड / केवाईसी अपडेट या किसी अन्य बैंकिंग जानकारी के बारे में पूछने वाले अज्ञात नंबरों का जवाब न दें.’

ये भी पढ़ें–SBI UPI : ट्रांजेक्‍शन हो गया फेल, पर खाते से कट गए पैसे, घबराएं नहीं करें 2 काम, पाई-पाई मिलेगी वापस

ट्विटर थ्रेड में HDFC बैंक ने आगे लिखा, ‘याद रखें, बैंक कभी भी पैन विवरण, ओटीपी, यूपीआई, वीपीए / एमपीआईएन, ग्राहक आईडी और पासवर्ड, कार्ड नंबर, एटीएम पिन और सीवीवी नहीं मांगेगा. कृप्या पर्सनल डिटेल्स को शेयर न करें.’

क्या है फिशिंग स्कैम?

ये भी पढ़ें– जनवरी 2023 में आधार कार्ड से हुए ऑथेंटिकेशन ट्रांजैक्शन, 9029.28 करोड़ से ज्यादा हुई कुल लेनदेन की संख्या

स्कैमर नकली संदेश भेजते हैं और लोगों से खाता विवरण, ओटीपी और पहचान संख्या जैसी व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं. यदि कोई ऐसे लिंक पर क्लिक करता है तो स्कैमर को उनके मोबाइल या बैंक क्रेडेंशियल्स तक रिमोट एक्सेस मिल जाता है. फिर स्कैमर्स आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देगा. 

कैसे बचें

ये भी पढ़ें– SMS से Aadhaar Card हो जाएगा लॉक, कोई नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल, आसान है तरीका

– किसी से भी पर्सनल डिटेल्स को शेयर न करें.

– हमेशा मजबूत पासवर्ड रखें.

– मैसेज आए तो बैंक मैनेजर से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें– बिहार के रेल यात्रियों के लिए आई बुरी खबर, 4 और 5 मार्च को रद्द रहेंगी ये 16 ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

– टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन सक्षम करें. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top