All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

धमनियों में चिपके जिद्दी कोलेस्ट्रॉल को फ्लश आउट कर देंगे ये करामाती बीज, साइंस ने भी माना असरदार, ऐसे करें इस्तेमाल

Flaxseeds Reduced Bad Cholesterol: हार्ट से संबंधित अधिकांश बीमारियों के लिए बैड कोलेस्ट्रॉल जिम्मेदार होता है. जब धमनियों में बैड कोलेस्ट्रॉल जमा होने लगता है तो हार्ट अटैक, स्ट्रोक, कार्डिएक अरेस्ट का खतरा कई गुना बढ़ जाता है लेकिन एक अध्ययन में दावा किया गया है कि अलसी के बीज दिल से संबंधित इन बीमारियों से दूर रख सकते हैं.

ये भी पढ़ेंकिडनी में परेशानी के ये हैं 5 वार्निंग साइन, हो सकते हैं इन्फेक्शन या स्टोन, लक्षण दिखते हैं भागें डॉक्टर के पास

Bad Cholesterol Reducing Tips: जिस तरह से आए दिन हार्ट अटैक, स्ट्रोक और कार्डिएक अरेस्ट के मामले बढ़ रहे हैं, उससे लोगों में चिंता होना स्वभाविक है. आजकल युवा उम्र में ही हार्ट अटैक से लोगों की मौतें हो रही हैं. हार्ट अटैक हो या कार्डिएक अरेस्ट दिल से संबंधित अधिकांश बीमारियों के लिए बैड कोलेस्ट्रॉल ही मुख्य रूप से जिम्मेदार होता है. हमारे गलत खान-पान और गतिहीन जीवनशैली के कारण धमनियों में बैड कोलेस्ट्रॉल या एलडीएल की मात्रा बढ़ जाती है. कोलेस्ट्रॉल एक प्रकार का फैट है जो चिपचिपे मोम की तरह होता है. जब यह धमनियों या नसों में जमा होने लगता है तो धमनियां पतली होने लगती है. इस कारण खून को हार्ट तक पहुंचने में दिक्कत होती है. जब खून सही से हार्ट तक नहीं पहुंचता है तो हार्ट अटैक आ जाता है.

अब यह सबको पता हो चुका है कि हमारी खराब डाइट और गतिहीन जीवनशैली के कारण कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है. इसलिए अगर हम अपनी आदतों में सुधार कर लें तो बैड कोलेस्ट्रॉल को आसानी से कम कर सकते हैं. कई अध्ययनों में यह साबित हो चुका है कि अलसी के बीज बैड कोलेस्ट्रॉल को तेजी से कम करते हैं और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा देते हैं.

ये भी पढ़ेंकिडनी में किसी तरह की खराबी आ गई है तो शरीर के इन तीन हिस्सों में होता है दर्द, जानें

कैसे कोलेस्ट्रॉल कम करते हैं ये बीज
अमेरिकन सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन के जर्नल पब मेड सेंट्रल में प्रकाशित एक रिसर्च में दावा किया गया है कि अलसी के बीज में 30 प्रतिशत डाइट्री फाइबर होता है जो हार्ट डिजीज के जोखिम को कई गुना कम कर देता है. डाइट्री फाइबर में मौजूद कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं तो धमनियों से गंदे कोलेस्ट्रॉल को फ्लश आउट कर देते हैं. अध्ययन में पाया गया कि जब अलसी के बीज से फाइबर निकाल लिया गया और इसे रोटी में मिला दिया तो कुछ ही दिनों के अंदर डायबेटिक मरीज में बैड कोलेस्ट्रॉल यानी एलडीएल की मात्रा कम हो गई और टोटल कोलेस्ट्रॉल भी घट गया. शोधकर्ताओं ने पाया कि अलसी के बीज में जितने डाइट्री फाइबर होते हैं उनमें एक तिहाई पानी में घुलनशील होते हैं. यह पॉलीसेकराइड्स ग्रुप के होते हैं. इसके अलावा अलसी के बीज में कुछ पेक्टिन भी होता है. ये सब मिलकर एलडीएल यानी बैड कोलेस्ट्रॉल को पिघला देते हैं जो धीरे-धीरे धमनियों से निकलने लगता है. इतना ही नहीं इससे ट्राईग्लिसराइड्स भी कम हो जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top