All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

GK Quiz: क्या आप जानते हैं कौन सा देश सबसे ज्यादा देशों के साथ अपना बॉर्डर शेयर करता है?

IAS

GK Quiz: जो छात्र किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए जनरल नॉलेज के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले GK सेक्शन की तैयारी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंUP Polytechnic Application: यूपी जेईई पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन शुरू, जून में होगी परीक्षा

GK Quiz: अगर आप किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ खास जनरल नॉलेज के प्रश्न लेकर आए हैं. जिसकी तैयारी कर आप आसानी से UPSC और SSC जैसे एग्जाम के जनरल नॉलेज वाले सेक्शन को क्लियर कर लेंगे.

ये भी पढ़ें– Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल को पहली गोली मारने वाला शूटर एनकाउंटर में ढेर, गोलीबारी में एक सिपाही भी घायल

सवाल 1 – हैदराबाद किस नदी के किनारे स्थित है?
(क) गंगा 
(ख) शिप्रा 
(ग) मूसी 
(घ) नर्मदा 

जवाब 1 – (ग) मूसी 

– हैदराबाद भारत के तेलंगाना राज्य की राजधानी है. यह नगर दक्कन के पठार पर मूसी नदी के किनारे स्थित है.

ये भी पढ़ें– यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, नहीं लगेगी टैक्स व रजिस्ट्रेशन फीस; सब्सिडी भी देगी सरकार

सवाल 2 – पृथ्वी अपने अक्ष (Axis) पर किस दिशा से किस दिशा की ओर घूमती है?
(क) पूर्व से पश्चिम की ओर 
(ख) पश्चिम से पूर्व की ओर 
(ग) वर्टिकली 
(घ) डायगनल 

जवाब 2 – (ख) पश्चिम से पूर्व की ओर

– पृथ्वी अपने अक्ष (Axis) पर पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर परिक्रमा लगाती है.

ये भी पढ़ें– UP News: अयोध्या में धन्नीपुर मस्जिद के निर्माण का रास्ता साफ, एडीए ने दी अंतिम मंजूरी

सवाल 3 – गूगल (Google) की स्थापना किस साल हुई थी?
(क) 1994
(ख) 1999
(ग) 1988 
(घ) 1998 

जवाब 3 – (घ) 1998 

– गूगल की स्थापना 4 सितंबर 1998 को हुई थी. इस दिन अमेरिका में स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो छात्रों ‘लैरी पेज’ और ‘सर्गी ब्रिन’ ने गूगल की स्थापना की थी.

ये भी पढ़ें– IRCTC: अब आवाज सुनकर बुक होगा आपका टिकट, जानिये कैसे?

सवाल 4 – हिन्दी भाषा का सबसे पहला न्यूज़पेपर कौन सा था?
(क) स्वराज पत्रिका
(ख) नवभारत पत्रिका
(ग) उदंत मार्तण्ड
(घ) बंगाल राजपत्र

जवाब 4 – (ग) उदंत मार्तण्ड

– हिन्दी भाषा का सबसे पहला न्यूज़पेपर ‘उदंत मार्तण्ड’ है. इस न्यूजपेपर का संपादन ‘पंडित जुगल किशोर शुक्ल’ द्वारा 30 मई 1826 को कलकत्ता में हुआ था.

ये भी पढ़ें– Hong Kong: अब आप फ्री में घूम सकते हैं हांगकांग, ऐसे मिल सकता है फ्लाइट का टिकट

सवाल 5 – कौन सा देश सबसे ज्यादा देशों के साथ अपना लैंड बॉर्डर शेयर करता है?
(क) इंडिया
(ख) चीन
(ग) यूक्रेन
(घ) सिंगापुर

जवाब 5 – (ख) चीन 

– दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश चीन (China) 14 देशों के साथ अपना इंटरनेशनल लैंड बॉर्डर शेयर करता है. इसमें उत्तर कोरिया, रूस, मंगोलिया, भारत, भूटान, नेपाल, वियतनाम, लाओस, म्यांमार, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान जैसे देश शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top