All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Holi 2023: आपको हमेशा के लिए अंधा बना सकता है रंग! होली खेलते समय आंखों को इस तरह रखें सुरक्षित

Holi 2023: बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त रंग आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इतना ही नहीं ये रंग आपको अंधा भी बना सकते हैं.

ये भी पढ़ेंहेयर डाई यूज करने के बाद बाल हो गए हैं बेजान, 7 टिप्स जरूर करें फॉलो, डैमेज से रहेंगे दूर

Holi 2023: देशभर के करोड़ों लोग होली के रंगों में रंगने के लिए तैयार है. होली में गुलाल और पानी वाले रंग का मजा अपने आप में ही दोगुना हो जाता है. हालांकि, होली के रंग आपके मुसीबत ना बन जाए, इसलिए कुछ सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी है. होली में खेल-खेल के दौरान कभी आंखों में रंग चला जाता है. बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त रंग आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इतना ही नहीं ये रंग आपको अंधा भी बना सकते हैं. केमिकल वाले रंग ना तो आंखों के लिए सही है और ना ही त्वचा के लिए. आज हम आपको बताएंगे कि होली खेलते समय अपनी आंखों को किस तरह सुरक्षित रखें.

ये भी पढ़ें– Curry Leaves: सुबह नींद से जागने के बाद जरूर चबाएं करी पत्ते, पास नहीं आएंगी ये 5 बीमारियां

होली खेलते वक्त किसी पर पिचकारी का गुब्बारे का हमला सीधे मुंह पर ना करें. आंखों में रंग वाला पानी पड़ने से कॉर्निया खराब हो सकती है. हो सके तो पिचकारी और गुब्बारे को इग्नोर करें.

केमिकल से बने रंग की जगह हर्बल कलर्स से होली खेलें. केमिकल से बने रंग आंखों की एलर्जी और अल्सर सहित कई परेशानियां खड़ी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– बढ़े हुए Cholesterol को तुरंत कम देगी ये समर ड्रिंक, आज से ही पीना कर दें शुरू

गुलाल लगाते वक्त आंखों को बंद करके रखें, वरना आंखों में चोट लग सकती है और हमेशा के लिए रोशनी जा सकती है.

अगर आंखों में रंग चला जाए तो तुरंत साफ पानी से अपनी आंखें धोएं. आंखों को मलने या रगड़ने की गलती ना करें.

होली खेलने के बाद आंखों में कुछ दिक्कत महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

ये भी पढ़ेंAnti Pimples Drinks: पिंपल्स बिगाड़ रहे हैं चेहरे की खूबसूरती? तो रोजाना पिएं ये 3 जादुई ड्रिक्स, दूर होंगे दाग-धब्बे

बरतें ये सावधानियां

मोबिल, पेंट आदि से तो गलती से भी होली न खेलें.

हर्बल कलर और हर्बल गुलाल का ही प्रयोग करें. इससे आपको कोई दिक्कत नहीं हो सकती है.

हमेशा रंग को साफ पानी में ही घोलें.

होली खेलते वक्त चश्मा लगाकर रखें.

अगर आंखों में रंग चला जाए तो ठंडे पानी से आंख को धोएं.

ये भी पढ़ें– स्किन केयर में भी करें पनीर का इस्तेमाल, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, त्वचा पर भी नहीं होंगे कई नुकसान

जलन दूर होने तक अपनी आंखों को धोएं.

आंखों को रगड़ने की कोशिश बिल्कुल ना करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.Officenewz इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें– Readymade Pickle: बाजार वाला अचार आपके पेट में भर रहा ‘तेजाब’, Kidney और Heart हो सकते हैं फेल

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top