All for Joomla All for Webmasters
टेक

YouTube यूजर्स के लिए अच्छी खबर! 6 अप्रैल से यूट्यूब पर नहीं दिखेंगे विज्ञापन

youtube

Overlay Ads On YouTube Videos: अब जल्द ही यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर दिखने वाले विज्ञापनों से छुटकारा मिलेगा. दरअसल वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube ‘Overlay Ads’ को रिमूव करने वाला है

Overlay Ads On YouTube Videos: YouTube अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट्स लाता रहता है. अब जल्द ही यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर दिखने वाले विज्ञापनों से छुटकारा मिलेगा. दरअसल वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube ‘Overlay Ads’ को रिमूव करने वाला है. इस बात की जानकारी यूट्यूब ने अपने सपोर्ट पेज के माध्यम से दी है. इससे वीडियो पर दिखने वाले ‘Overlay Ads’ रिमूव हो जाएंगे. आइए जानते हैं डीटेल्स.

ये भी पढ़ेंFacebook ने दी Good News! अब इतने मिनट्स की Reels बना सकेंगे यूजर्स; जानिए नया फीचर

6 अप्रैल से शुरू होगी सर्विस

प्लेटफॉर्म पर ये बदलाव 6 अप्रैल से लागू होगा. इसका मतलब ये कि 6 अप्रैल से आपको यूट्यूब वीडियो पर दिखने वाले ऐड्स बैनर्स नहीं दिखेंगे. ध्यान देने वाली बात ये है कि ये बदलाव केवल यूट्यूब डेस्कटॉप वर्जन पर ही लागू होगा.

बता दें, “Overlay ads” उन विज्ञापनों को कहा जाता है, जो कि वीडियो पर बैनर की तरह पॉप-अप होते हैं. ये विज्ञापन वीडियो के बॉटम में डिस्प्ले होते हैं. हालांकि, यह विज्ञापन वीडियो में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करते हैं, इन विज्ञापन के साथ भी आप अपनी यूट्यूब वीडियो इन्जॉय कर सकते हैं. इसके विपरित अन्य विज्ञापन आपके वीडियो एक्सपीरियंस को बीच में रोकर प्रोडक्ट्स व सर्विस का प्रचार करती हैं, जोकि आपके वीडियो एक्सपीरियंस में रूकावट पैदा करता है.

ये भी पढ़ेंएक सप्ताह तक पानी में डूबा रहा IPhone 11, जब बाहर निकाला, लोगों ने कहा – चमत्कार हो गया

“Overlay ads” में यूं तो आपको क्रॉस का ऑप्शन मिलता है, जिसपर क्लिक करके आप उन विज्ञापनों को यूट्यूब स्क्रीन से हटा सकते हैं. हालांकि, कई बार क्रॉस की जगह विज्ञापन पर क्लिक हो जाता है, जिसके बाद आप सीधें विज्ञापन से लिंक वेबसाइट पर चले जाते हैं. यह थोड़ा व्यूवर्स को परेशान करने वाला होता है. व्यूवर्स की इसी परेशानी को अब यूट्यूब खुद दूर करने वाला है. 6 अप्रैल के आप आपको यूट्यूब डेस्कटॉप वर्जन पर इस तरह के विज्ञापन देखने को नहीं मिलेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top