All for Joomla All for Webmasters
पश्चिम बंगाल

कुंतल ने इम्पा की अध्यक्ष को चुनाव में जीताने के लिए भी डाला था पैसा, घोस ने टालीवुड में किया था निवेश

rupee

कुंतल घोष ने टालीवुड में चुनावों को प्रबंध करने में सक्रिय था। कुंतल ने ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन के चुनावों में खूब पैसा लगाया था।शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस नेता कुंतल घोष ने बांग्ला फिल्म उद्योग यानी टालीवुड में भी घोटाले के रुपयों का निवेश किया था।

ये भी पढ़ें– बेटी के पैदा होने पर पांच हजार रुपए, 18 साल होने पर 75 हजार रुपए देगी ये सरकार, इन लोगों को मिलेगा लाभ

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। भर्ती भ्रष्टाचार मामले में टालीवुड का नाम जुड़ा हुआ है। इस बार एक और सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। आरोप है कि भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार हुगली के युवा तृणमूल कांग्रेस नेता कुंतल घोष ने टालीवुड में चुनावों को प्रबंध करने में सक्रिय था। कुंतल ने ईस्टर्न इंडिया मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन (इम्पा) के चुनावों में खूब पैसा लगाया था।

बता दें कि अभिनेता बोनी सेनगुप्ता की मां पिया सेनगुप्ता इम्पा की अध्यक्ष हैं। आरोप है कि कुंतल ने बोनी की मां को इम्पा के चुनाव में जीताने के लिए काफी पैसा डाला था। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी सच्चाई को उजागर करने के लिए बेताब हैं। इस सिलसिले में पिया सेनगुप्ता का कहना है कि यह आधारहीन व गलत बातें हैं। जो इस संगठन का सदस्य नहीं है, वह पैसे कैसे डाल सकता है? और क्यों डालेगा? झूठ बोला जा रहा है।

ये भी पढ़ें– बदल गया नियम! आपका PAN Card लिंक हुआ भी है या नहीं? सिर्फ 1 मिनट में ऐसे चेक करें स्टेटस, चूक गए तो…

इम्पा फिल्म निर्माताओं, वितरकों और सिनेमा हाल मालिकों का एक संगठन है। इस संगठन का चुनाव सितंबर 2021 में हुआ था। शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस नेता कुंतल घोष ने बांग्ला फिल्म उद्योग यानी टालीवुड में भी घोटाले के रुपयों का निवेश किया था। ईडी ने कहा है कि मनोरंजन जगत में कारोबार करने के लिए कुंतल ने एक पार्टनरशिप फर्म खोला था। उसने कई लघु फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में भी पैसे लगाए हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top