All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

ICICI vs Axis vs HDFC: इन तीनों बैंकों में से FD पर कौन दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें दरें

मौजूदा समय में लगभग सभी बैंक एफडी पर अच्छा ब्याज दे रहे हैं. अगर आप कहीं सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो गारंटीड रिटर्न के लिए बैंक एफडी एक अच्छा ऑप्शन है. यहां हम आपको 3 प्रमुख प्राइवेट बैंकों की ब्याज दरों के बारे में बता रहे हैं.

नई दिल्ली. आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद से लगभग सभी बैंकों ने भी ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है. बैंक लोन और एफडी पर ब्याज दर बढ़ा रहे हैं. इससे बैंकों से लोन लेना महंगा हो गया है. वहीं, बैंकों में एफडी पर ज्यादा से ज्यादा ब्याज देने को लेकर होड़ मची हुई है. ऐसे में अगर आप कहीं निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो एफडी में निवेश करना काफी फायदेमंद हो सकता है. 

ये भी पढ़ेंPetrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी, 13 मार्च को क्या है आपकी शहर में कीमत

अब आप यह सोच रहे होंगे कि कौन से बैंक में एफडी करवाना बेहतर होगा. आज हम आपको प्राइवेट सेक्टर के 3 प्रमुख बैंकों एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक की एफडी पर ब्याज की दरों के बारे में बता रहे हैं. इन बैंकों ने हाल के दिनों में ही एफडी पर ब्याज बढ़ाया है. आइए जानते हैं इन बैंकों की ब्याज दरों के बारे में. 

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक एचडीएफसी बैंक में आपके लिए में 15 दिन से लेकर 10 साल की अवधि के लिए एफडी के प्लान उपलब्ध हैं. बैंक 15 महीने से 18 महीने तक की अवधि के लिए एफडी पर अधिकतम ब्याज दे रहा है. सामान्य नागरिकों के लिए यह ब्याज 7.10 फीसदी है तो वहीं सीनियर सिटीजन के लिए 7.60 फीसदी की दर से ऑफर किया जा रहा है. बैंक की ये नई एफडी दरें 21 फरवरी 2023 से है लागू है.

ये भी पढ़ेंआम आदमी को महंगाई से कब तक मिलेगी राहत? RBI MPC सदस्य ने दिया ये जवाब

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
आईसीआईसीआई बैंक में आपके लिए में 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि के लिए एफडी के कई प्लान मौजूद हैं. बैंक 18 महीने से लेकर 2 साल की अवधि के लिए एफडी पर अधिकतम ब्याज दे रहा है. इसकी ब्याज दरें सामान्य नागरिकों के लिए 7.10 फीसदी तो वहीं सीनियर सिटीजन के लिए 7.60 फीसदी है. बैंक की ये नई एफडी दरें 24 फरवरी 2023 से लागू है.

एक्सिस बैंक (Axis Bank)
एक्सिस बैंक में भी 10 साल की अवधि तक के लिए बहुत से एफडी प्लान उपलब्ध है. यह बैंक 2 साल से अधिक एवं 30 महीने से कम की अवधि के लिए एफडी पर अधिकतम ब्याज दे रहा है. यह सामान्य नागरिकों के लिए 7.26 फीसदी तो वहीं सीनियर सिटीजन के लिए 7.01 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top