All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Post Office PPF Scheme: 20 की उम्र से हर साल करें ₹1 लाख जमा, 40 की उम्र में बन जाएंगे ₹44.38 लाख के मालिक- समझें कैलकुलेशन

Post Office PPF Scheme: अगर आपकी उम्र 20 साल है और आप 40 साल की उम्र तक 40 लाख रुपए तक की रकम खाते में जमा करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) की PPF स्कीम काफी मददगार साबित हो सकती है. क्योंकि इसमें सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न मिलता है. आसान भाषा में समझें तो रिस्क कम और मुनाफा तगड़ा मिलेगा. खास बात यह है कि इस स्कीम में टैक्स छूट तो मिलता ही है इसके साथ स्कीम पर मिलने वाले ब्याज को हर तिमाही बदलाव भी किया जाता है. 

ये भी पढ़ें–Sukanya Samriddhi में पैसा लगाने वालों की हुई मौज, अब मिलेंगे बेटियों को पूरे 65 लाख, शादी-पढ़ाई कहीं भी करें खर्च

Post Office PPF Scheme

हर साल निवेश: 1 लाख रुपए

अवधि: 20 साल

ब्याज दर: 7.1%

ये भी पढ़ें–आपका PAN Card लिंक हुआ भी है या नहीं? ऐसे चेक करें स्टेटस वरना हो सकती है परेशानी

कुल निवेशित रकम: 20 लाख रुपए

कुल ब्याज से कमाई: 24,38,859 रुपए

मैच्योरिटी रकम: 44,38,859 रुपए

पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम

ये भी पढ़ें– PM Kisan स्कीम में अभी तक नहीं मिले 13वीं किस्त के पैसे, इन नंबरों पर करें कॉल मिलेगा तुरंत समाधान

PPF स्कीम में निवेश की शुरुआत पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक के जरिए किया जा सकता है. स्कीम में एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 500 रुपए जमा कर सकते हैं. जबकि अधिकतम 1.5 लाख रुपए डिपॉजिट किए जा सकते हैं. निवेश की शुरुआत निवेशक 50 रुपए के निवेश से किया जा सकता है. निवेश की रकम पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स डिडक्शन भी मिलता है. बता दें कि IT एक्ट के तहत ब्याज की रकम टैक्ट फ्री होती है. 

PPF पर EEE टैक्स छूट का फायदा

ये भी पढ़ें–  सिलिकॉन वैली बैंक के चक्कर में बुरे फंसे भारतीय स्टार्टअप, कर्मचारियों की सैलरी पर संकट, अटक गई बहुत बड़ी रकम

PPF टैक्स की EEE की श्रेणी में आती है. मतलब योजना में किए गए पूरी रकम पर टैक्स छूट का फायदा मिलेगा. इसके अलावा उस निवेश पर मिला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम भी टैक्स फ्री होती है. इसलिए लॉन्ग टर्म बेनिफिट्स के हिसाब से PPF इन्वेस्टमेंट बढ़िया माना जाता है.

5 साल का लॉक इन पीरियड

ये भी पढ़ें– Post Office में पैसा लगाने वालों को सरकार दे रही पूरे 7 लाख रुपये, हो गया बड़ा ऐलान!

प्री-विड्रॉल के लिए PPF अकाउंट में लॉक इन पीरियड 5 साल रखा गया है. मतलब अकाउंट खुलवाने वाले साल के बाद 5 साल तक इस खाते से पैसा नहीं निकाला जा सकता. ये अवधि पूरा होने के बाद फॉर्म 2 भर कर प्री-विड्रॉल किया जा सकता है. हालांकि, मैच्योरिटी विड्रॉल 15 साल से पहले नहीं किया जा सकता.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top