All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

पाकुड़ में नगर थाना के सामने दो गुटों में हुई जमकर झड़प, पत्‍थरबाजी में पुलिस को लगी चोट, अब होगी FIR

FIR

कूड़ा पड़ा मोहल्‍ले के दो गुट रविवार रात 11 बजे एक-दूसरे से भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर पत्‍थरबाजी भी हुई। इस दौरान एएसआई उपेंद्र यादव को चोट लगी। इस संबंध में दोनों पक्षों को आवेदन देने को कहा गया और उसी के आधार पर प्राथमिकी होगी।

जागरण संवाददाता, पाकुड़। किताझोर और कूड़ापाड़ा में होली के दिन दो पक्षों में उत्पन्न विवाद रविवार की देर रात करीब 10 बजे नगर थाना पहुंच गया। यहां भी दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। यह विवाद होली के दिन रंग लगाने को लेकर बताया जा रहा है। नगर थाना में दोनों ओर से आवेदन नही दिया गया है,  जिस कारण आगे की कार्रवाई नहीं हो पाई है। बता दें कि नगर थाना पुलिस दोनों पक्षों के बीच विवाद का निपटारा करने के लिए थाना बुलाया था।

थाने में एक-दूसरे को देख भड़के लोग

ये भी पढ़ें–Sukanya Samriddhi में पैसा लगाने वालों की हुई मौज, अब मिलेंगे बेटियों को पूरे 65 लाख, शादी-पढ़ाई कहीं भी करें खर्च

दोनों पक्ष के लोग नगर थाना तो पहुंचे, पर एक-दूसरे को देखते ही आगबबूला हो उठे। दोनों ओर से गाली-ग्लोज शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने गए एएसआइ उपेंद्र यादव पथराव में घायल हो गए। उनके सिर में गंभीर चोट है। मामला काफी बिगड़ गया। सूचना पाकर तुरंत एसडीपीओ अजीत कुमार विमल नगर थाना पहुंच कमान संभाला।

काफी समझाने के बाद शांत हुआ मामला

एसडीपीओ ने दोनों पक्षों को काफी देर तक समझाया। सोमवार की सुबह कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद दोनों पक्षों के लोग शांत हुए। पुलिस की देखरेख में दोनों पक्षों को घर तक छोड़ा गया। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि दो पक्षों के बीच होली के दिन विवाद हुआ था। विवाद के निपटारे के लिए दोनों पक्षों को रविवार को थाना बुलाया गया था। थाना में भी दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए।

वार्ड पार्षद के यहां होना था फैसला

ये भी पढ़ें– PM Kisan स्कीम में अभी तक नहीं मिले 13वीं किस्त के पैसे, इन नंबरों पर करें कॉल मिलेगा तुरंत समाधान

होली के दिन दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद में मुहल्ले में काफी तनाव था। किताझोर के वार्ड पार्षद ने रविवार को पंचायती के लिए बुलाया था। दोनों पक्षों के लोग पहुंचे थे, परंतु सभी ने शराब पी रखी थी। पंचायती शुरू ही होने वाली थी कि दोनों पक्ष फिर से उलझ पड़े। तनाव की स्थिति को देखते हुए वार्ड पार्षद ने नगर थाना को सूचना दिया। नगर थाना पुलिस किताझोर पहुंच दोनों पक्षों को विवाद का निपटारा के लिए थाना बुलाया। दोनों पक्ष थाना पहुंचने पर पुनः आपस में उलझ गए।

दर्ज होगा मामला

नगर थाना पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों को आवेदन देने के लिए कहा गया है। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी की जाएगी। इधर, पथराव में घायल एएसआइ उपेंद्र यादव ने भी आगे की कार्रवाई के आवेदन नहीं दिया है। एएसआइ भी मामला दर्ज करवाएंगे। एएसआइ ने सदर अस्पताल में अपना इलाज करवाया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top