All for Joomla All for Webmasters
खेल

22 गज की पिच पर किसका रहेगा दबदबा? IPL 2023 में इन टॉप-5 गेंदबाजों होंगी नजरें

IPL

Watch Out top-5 Bowlers in IPL 2023; आईपीएल के 16वें सीजन के 31 मार्च से शुरू होने के साथ ही दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें  IPL 2023: Delhi Capitals में ऋषभ पंत की जगह कौन, किसकी चमकेगी किस्मत? कोच की जुबां पर आया एक नाम

IPL 2023 में टॉप-5 गेंदबाजों होंगी नजरें

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन के 31 मार्च से शुरू होने के साथ ही दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. IPL 2023 में टॉप5 गेंदबाजों पर सबकी नजरें रहने वाली है.

ये भी पढ़ें IPL 2023: ये है लखनऊ का मैच विनर खिलाड़ी, इस दिग्गज क्रिकेटर ने राहुल-गंभीर को बता दिया जीत का मंत्र

उमरान मलिक- सनराइजर्स हैदराबाद

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमरान मलिक आईपीएल से ही फेमस हुए हैं. पिछले साल आईपीएल में उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकी थी. उमरान ने पिछले सीजन में 14 मैचों में 22.50 की औसत से 22 विकेट लिए थे. अब देखना होगा कि क्या वह इस सीजन में 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गति निकाल पाते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें IPL 2023: टीमों के लिए बड़ा खतरा साबित होगा ये नया कप्तान! चुपचाप कर देता है गेम ओवर

जोफ्रा-आर्चर- मुंबई इंडियंस

चोटों से उबरने के बाद, इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज 2020 के बाद पहली बार आईपीएल में वापसी करने के लिए तैयार है और मुंबई इंडियन के तेज आक्रमण को मजबूती देगा. 27 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अब तक 35 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 7.13 की इकॉनमी रेट से 46 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें– ड्रग्स केस में फंस गए थे 5 मर्चेंट नेवी कर्मी, ईरानी जेल में बिताने पड़े 403 दिन, अब बरी होकर लौटे देश

एडम-जम्पा- राजस्थान रॉयल्स

सीमित ओवरों के क्रिकेट में आस्ट्रेलिया के प्रमुख स्पिनर जम्पा ने दुनिया भर की टी20 लीग में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया है. आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में अपनी शुरूआत करने के बाद से, उन्होंने 99 मैचों में 114 विकेट लिए हैं. लेग स्पिनर जम्पा ने आईपीएल में 14 मैचों में 7.74 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें– Chardham yatra 2023: एआरटीओ कार्यालय में तीन अप्रैल से बनेंगे ग्रीनकार्ड, तैयारियों को लेकर पढ़ें ये अपडेट

कुलदीप-यादव- दिल्ली कैपिटल्स

2020 सीजन में अधिकांश समय तक मैदान से बाहर बिताने के बाद, चाइनामैन गेंदबाज ने आईपीएल 2022 में 21 विकेट चटकाए थे. चाइनामैन गेंदबाज होने की उनकी विशिष्टता हमेशा उनके बारे में एक्स फैक्टर रही है. दिल्ली कैपिटल्स उम्मीद कर रही होगी कि बाएं हाथ का यह कलाई का स्पिनर इस साल भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखे.

ये भी पढ़ें  COVID-19 को लेकर ICMR और स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी, राज्‍यों को दिए ये निर्देश, जानें अपडेट्स

कैगिसो-रबाडा- पंजाब किंग्स

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा ने आईपीएल में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. 2019 में उन्होंने 25 विकेट लिए थे और इसके बाद के सीजन में 30 विकेट लेकर प्रतिष्ठित पर्पल कैप जीता था. रबाडा ने 63 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 19.86 की औसत से 99 विकेट लिए हैं. एक विकेट और लेते ही वह लीग में 100 विकेट लेने वाले 19वें गेंदबाज बन जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top