All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

कोरोना वायरस से फिर संक्रमित हुए छगन भुजबल, NCP नेता ने Tweet कर लोगों से की यह अपील

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं.

Coronavirus Update: देश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. कई राज्यों से रोजाना दर्ज किये जाने वाले मामलों में काफी तेजी आई है. एक बार फिर से लोगों के संक्रमित होने की खबरें सामने आने लगी हैं. इन सबके बीच महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. NCP नेता ने खुद ही इसकी पुष्टि की. इससे पहले भी भुजबल महामारी के दौरान कोविड-19 संक्रमित हुए थे. NCP नेता ने अपने संक्रमित होने की सूचना ट्विटर पर शेयर की है.

ये भी पढ़ें– Parking Rules: कार-बाइक-ऑटो वालों के ल‍िए न‍ित‍िन गडकरी का नया ऐलान, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal News) हाल ही में नासिक जिले में स्थित अपने विधानसभा क्षेत्र येओला के दौरे पर गए थे. भुजबल ने कहा कि येओला से नासिक लौटने के बाद से उन्हें बुखार है. सोमवार को उन्होंने कोविड की जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. राकांपा नेता ने पिछले दो-तीन दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से कहा है कि अगर उन्हें बुखार, सांस लेने में परेशानी, जुकाम और गला खराब हो तो वे तत्काल अपना कोविड जांच कराएं.

पूर्व मंत्री ने लोगों से मास्क लगाने और हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करने को भी कहा है. अधिकारियों ने बताया कि नासिक जिले में मंगलवार को 11 नये मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कुल 4,82,642 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र में कोविड के 205 नए मामले आए हैं, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 81,42,059 हो गई है. वहीं कोविड से राज्य में अभी तक 1,48,435 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें– Best Mileage वाली 7 सीटर गाड़ियां, 1 लीटर में 26KM तक चलेंगी, कीमत 5.92 लाख से शुरू

उधर, देश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1,573 नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,47,07,525 पहुंच गया है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10,981 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से चार लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,841 हो गई. भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.30 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.47 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 10,981 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,41,65,703 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top