All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi Rains: बार‍िश ने द‍िल्‍ली को क‍िया बेहाल, कहीं ग‍िरे पेड़, तो कहीं धंसी सड़क… अलर्ट मोड पर आई ट्रैफ‍िक पुल‍िस

Delhi NCR Rain: गुरुवार शाम से देर रात्र‍ि तक हुई बार‍िश और र‍िमझ‍िम में प्रेस एन्क्लेव रोड पर हौज रानी रेड लाइट के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया. यह रोड साकेत कोर्ट से पीटीएस, मालवीय नगर की ओर जाती है ज‍िस पर ट्रैफिक प्रभावित होने की आशंका जताई गई. इस रोड पर हैवी ट्रैफ‍िक होने के चलते वाहनों की आवाजाही प्रभाव‍ित हुई है. हालांक‍ि ट्रैफ‍िक पुल‍िस की ओर से वाहनों के सुचारू संचालन के ल‍िए लगातार प्रयास भी क‍िए जा रहे हैं.

नई द‍िल्ली. द‍िल्‍ली में ब‍िना मौसम हो रही बरसात (Rain in Delhi NCR) से जहां लोगों को गर्मी से राहत म‍िल रही है. वहीं, राजधानीवास‍ियों के ल‍िए यह बार‍िश आफत भी बन रही है. बार‍िश (Rain) में जगह-जगह सड़कों पर पेड़ ग‍िरने और वाहनों के खराब होने की समस्‍या ने लोगों के ल‍िए मुश्‍क‍िलें खड़ी कर दी. कई जगहों पर सड़कों के धंसने की खबरें भी आई हैं ज‍िसके चलते ट्रैफ‍िक पु‍ल‍िस (Delhi Traffic Police) को वाहनों की आवाजाही को सुचारू करने के ल‍िए कड़ी मशक्‍कत भी करनी पड़ी है.

ये भी पढ़ें– Bank FD: एफडी पर जबरदस्त ब्याज दे रहा है ये बैंक, टैक्स बचाने का बेहतरीन मौका; नई दरें लागू

द‍िल्‍ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस के मुताब‍िक प्रेस एन्‍क्‍लेव रोड हौज रानी रेड लाइट के पास सड़क का एक ह‍िस्‍सा धंस जाने से हादसा होते-होते बचा. ट्रैफ‍िक पुल‍िस ने इस स्‍ट्रेच का प्रयोग नहीं करने और उससे बचकर चलने की सलाह दी है.

द‍िल्‍ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस के मुताब‍िक गुरुवार शाम से देर रात्र‍ि तक हुई बार‍िश और र‍िमझ‍िम में प्रेस एन्क्लेव रोड पर हौज रानी रेड लाइट के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया. यह रोड साकेत कोर्ट से पीटीएस, मालवीय नगर की ओर जाती है ज‍िस पर ट्रैफिक प्रभावित होने की आशंका जताई गई. इस रोड पर हैवी ट्रैफ‍िक होने के चलते वाहनों की आवाजाही प्रभाव‍ित हुई है. हालांक‍ि ट्रैफ‍िक पुल‍िस की ओर से वाहनों के सुचारू संचालन के ल‍िए लगातार प्रयास भी क‍िए जा रहे हैं.

इसके अलावा कल शाम के वक्‍त लाल क‍िला चौक पर ट्रैफ‍िक की समस्‍या रही. इसकी बड़ी वजह से एक बस के खराब हो जाना रहा. सुभाष पार्क से छत्‍ता रेल की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायाता प्रभा‍व‍ित रहा. हालांक‍ि इसको लेकर द‍िल्‍ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस की ओर से आम लोगों को इस मार्ग का प्रयोग करने से बचने का सुझाव भी ट्वीटर के जर‍िए द‍िया गया था. इसके बाद हुई बार‍िश में लोगों को ज्‍यादा परेशानी हो गई.

ये भी पढ़ें– 7ty Pay Commission: सरकार का DA Hike से इनकार, सरकारी कर्मचार‍ियों ने काटा बवाल; कर ली यह बड़ी प्‍लान‍िंग

इसके अलावा द‍िल्‍ली के कई इलाकों में वॉटर लॉग‍िंग और पेड़ ग‍िरने की वजह से भी लोगों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा. द‍िल्‍ली नगर न‍िगम के अधीनस्‍थ स‍िव‍िल लाइन जोन और रोह‍िणी जोन के अलग-अलग इलाकों में पेड़ ग‍िरने (Trees fellen) की सूचना म‍िली थी. सरस्‍वती व‍िहार, पीतमपुरा के आनंद व‍िहार इलाके में एक पेड़ ग‍िर गया.

बार‍िश की वजह से खासकर सड़कों के क‍िनारे पेड़ ग‍िरने और बीचों बीच वाहनों व बसों के खराब होने की वजह से ज्‍यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. ट्रैफ‍िक पुल‍िस को इन सब को हटाने और यातायात को सुचारू करने के ल‍िए भी कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी है. वहीं अभी मौसम व‍िभाग की ओर से आज शुक्रवार को भी बार‍िश होने का पूर्वानुमान जताया गया है. इसको लेकर भी ट्रैफ‍िक पुल‍िस अलर्ट मोड पर है ज‍िससे क‍ि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top