All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

किस तरह की प्रॉपर्टी से रहना चाहिए दूर, 3 बातों को बांध लें गांठ, बाद में पछताने से नहीं होगा कोई फायदा

home

प्रॉपर्टी खरीदना एक बड़ा सौदा होता है इसलिए आपको अतिरिक्त सावधानियां बरतनी चाहिए. कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले आपको कुछ बेहद जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए.

ये भी पढ़ेंऑनलाइन ऑर्डर किया और डिलीवर हुआ घटिया समान? तो टेंशन लेने का नहीं, देने का! अभी मोबाइल में सेव कर लीजिए नंबर

नई दिल्ली. घर या जमीन खरीदना एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की तरह है. साथ ही साथ यह बड़ा निवेश भी होता है. इसमें कुछ भी गलत होना है आपके लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है. अगर आप कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का जरूर दिखना रखना चाहिए जिससे कि आगे आप किसी मुसीबत में बेवजह न फंस जाएं. प्रॉपर्टी में खाली जमीन, घर, फ्लैट या खेत समेत इस तरह की कोई अचल संपत्ति शामिल हो सकती है.

ये भी पढ़ें– बैंकों में जमा 35 हजार करोड़ का कोई हकदार नहीं, RBI को लौटाया पैसा, कहीं आप तो रखकर नहीं भूल गए?

प्रॉपर्टी खरीदने से पहले आपको 3 बातों का ध्यान देना चाहिए. पहला, क्या उस प्रॉपर्टी पर किसी का स्थाई कब्जा है. दूसरा, क्या उसका दाखिल-खारिज हुआ है. तीसरा, जमीन किसके नाम पर है और चौथा यह कि जमीन के दस्तावेज फर्जी लगने पर इसका पता कैसे लगाएं. इन चारों ही पॉइंट्स को आगे थोड़ा विस्तार से देखेंगे.

ये भी पढ़ें– PAN Card: ये क्या हुआ! सरकारी ऐलान के बाद अब 1000 रुपये में होगा पैन कार्ड से जुड़ा ये काम, अगर ये रुपये नहीं जमा किए तो…

स्थाई कब्जा
जो प्रॉपर्टी आप खरीद रहे हैं उसकी रजिस्ट्री होनी चाहिए और उस पर उसी शख्स का स्थाई कब्जा भी होना चाहिए जिससे आप उसे खरीद रहे हैं. अगर ऐसा नहीं होता है तो आपके लिए उस जगह से दूर रहना ही बेहतर है.

ये भी पढ़ें– Apple का सबसे बड़ा Shock! कर्मचारियों पर गिरा दुखों का पहाड़, शुरू हो गया छंटनी का दौर

दाखिल-खारिज
इसे म्यूटेशन ऑफ प्रॉपर्टी भी कहा जाता है. प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के साथ उसका दाखिल-खारिज भी उतना ही जरूरी होता है. दाखिल खारिज से यह बात तय हो जाती है कि इस प्रॉपर्टी पर ऐसा कोई विवाद नहीं है जो आपके पल्ले पड़ेगा. कई बार केवल रजिस्ट्री करवाई जाती है और दाखिल खारिज नहीं करवाया जाता. मान लीजिए ऐसी प्रॉपर्टी आपके पास आने से पहले और 3 लोगों के पास थी. अगर इनमें से एक ने भी आपको खिलाफ कोर्ट में दावा किया और आपके पास दाखिल खारिज वाले दस्तावेज नहीं हुए तो आपके लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें– न OTP की जरूरत, न पिन डालने का झंझट, आधार कार्ड से कीजिए पैसों का लेनदेन, जानिए तरीका

जिसकी जमीन उसी से लें
जमीन हमेशा उसी शख्स से खरीदें जिसके नाम पर है. जमीन पिता के नाम पर है लेकिन बेटा उसे आपके नाम कर रहा है तो ऐसे जगह से दूर रहे हैं. यह बहुत पचड़े वाली प्रॉपर्टी हो सकती है. भले ही जो शख्स आपको प्रॉपर्टी बेच रहा है उसके पास पावर ऑफ अटॉर्नी ही क्यों न हो तब भी आप उस जगह को खरीदने से पहले अच्छे से जांच पड़ताल कर लें. कि क्या वह पावर ऑफ अटॉर्नी अब मान्य है या निरस्त हो चुकी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top