All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कोरोना वायरस से फिर हुए संक्रमित, ट्वीट कर लोगों से की यह अपील

Coronavirus Update: अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की.

ये भी पढ़ेंऑनलाइन ऑर्डर किया और डिलीवर हुआ घटिया समान? तो टेंशन लेने का नहीं, देने का! अभी मोबाइल में सेव कर लीजिए नंबर

Coronavirus Update: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) एक बार फिर कोरोना वायरस (COVID 19) से संक्रमित हो गए हैं. अशोक गहलोत ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं. मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं. डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा. आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. इससे पहले अप्रैल 2021 में राजस्थान के सीएम गहलोत कोरोना की चपेट में आए थे.

ये भी पढ़ें– PAN Card: ये क्या हुआ! सरकारी ऐलान के बाद अब 1000 रुपये में होगा पैन कार्ड से जुड़ा ये काम, अगर ये रुपये नहीं जमा किए तो…

देश में मिले 3 हजार से ज्यादा मरीज

देश में मंगलवार को कोरोना के 3 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,038 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,47,29,284 पहुंच गया. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21,179 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से दिल्ली-पंजाब में दो-दो और जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र तथा उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत के बाद जान गंवाने वालों का आंकड़ा 5,30,901 हो गया है. देश में अभी 21,179 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें– न OTP की जरूरत, न पिन डालने का झंझट, आधार कार्ड से कीजिए पैसों का लेनदेन, जानिए तरीका

भयावह हो गया था मंजर

मालूम हो कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top