All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP: चार माह से बेटे ने नहीं ली खबर, घर में मिला बुजुर्ग मां का सड़ा हुआ शव, अकेली रहती थी सेवानिवृत डॉक्टर

ग्रेटर नोएडा में बेटे और पति से अलग रह रही सेवानिवृत डाक्टर का घर में सड़ा हुआ शव मिला है। सेवानिवृत महिला डाॅक्टर बेटे और पति से अलग रहती थीं। 20 दिन पहले मौत की आशंका जताई जा रही है। फोन नहीं लगने पर बीटा-1 पहुंचे गाजियाबाद निवासी बेटे-बहू तब हुई मौत की जानकारी

ये भी पढ़ें– Rahul Gandhi: हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी ने की राहुल गांधी को अपना आवास देने की पेशकश, पहले भी मिल चुका है आशीर्वाद

ग्रेटर नोएडा में बेटे और पति से अलग रही सेवानिवृत डॉक्टर अमिया कुमारी सिन्हा (70) का शव सड़ी गली हालत में उनके घर से बरामद हुआ। करीब चार माह से उनकी बात गाजियाबाद निवासी बेटे और बहू से नहीं हुई थी। फोन नहीं लगने पर रविवार रात बेटे और बहू बीटा-1 स्थित घर पहुंचे थे। घर में शव देखने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। 

पुलिस ने लगभग 20 दिन पहले मौत की आशंका जताई है। वहीं, फोरेंसिक टीम ने भी मौका मुआयना कर जांच की है। करीब तीन दशक पहले महिला के पति से संबंध विच्छेद हो गए थे। बीटा-2 थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि अमिया कुमारी सिन्हा बिहार के स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर थीं। 

ये भी पढ़ें– Direct Tax Collection: 2022-23 के लिए सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 20 फीसदी बढ़कर 19.68 लाख करोड़ रुपये हो गया

उन्होंने बीटा-1 सेक्टर में घर बनाया था। बेटा प्रणव रंजन सिन्हा गाजियाबाद के वैशाली में रहता है। प्रणव और उसकी पत्नी गाजियाबाद में ही नौकरी करते हैं। प्रणव ने पुलिस को बताया कि वह कई दिनों से मां के मोबाइल पर कॉल कर रहा था। कई बार कॉल की तो फोन नहीं उठा था। 

उसने बताया कि मां अकसर नाराज होकर फोन उठाना बंदकर देती थी। मगर कई दिन से फोन नहीं लगने पर वह पत्नी और सास को लेकर रविवार रात बीटा-1 स्थित मां के घर पहुंचे। दरवाजा खटखटाने पर नहीं खुला। दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर मां का शव पड़ा हुआ था। 

प्रणव ने इसकी सूचना यूपी-112 पर कॉल कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने अमिया का मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि महिला का फोन कब से स्विच ऑफ था और उसकी आखिरी बार किससे बात हुई थी।

ये भी पढ़ें– न OTP की जरूरत, न पिन डालने का झंझट, आधार कार्ड से कीजिए पैसों का लेनदेन, जानिए तरीका

बेड से गिरने के बाद दम तोड़ने की आशंका

बुजुर्ग महिला डॉक्टर का शव बेडरूम में फर्श पर पड़ा मिला। बेड पर मच्छरदानी लगी हुई थी। मच्छरदानी एक साइड से हटी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि महिला ने बेड से गिरने के बाद दम तोड़ा था। पुलिस को महिला के घर या कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही महिला की मौत का कारण स्पष्ट होगा।

घर में सड़ता रहा शव पड़ोसियों को भी नहीं लगी भनक

करीब चार माह से महिला की बात बेटे से नहीं हुई थी। वहीं बीटा-1 सेक्टर में पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी महिला की मौत की खबर नहीं लगी। पुलिस का कहना है कि अमिया पड़ोसियों से भी ज्यादा बातचीत नहीं करती थी। आसपास के लोगों ने भी उनकी सुध नहीं ली।

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, नोएडा में सस्‍ता हुआ पेट्रोल, देखें अन्‍य शहरों का भाव

हत्या के एंगल की भी जांच शुरू

घर की पहली मंजिल पर बने बेडरूम में महिला का शव औंधे मुंह जमीन पर पड़ा था। पुलिस हत्या के कोण से भी जांच कर रही है। वहीं, जानकारी मिली है कि महिला डॉक्टर के बेटे प्रणव की सास कुछ दिन से अपनी समधिन से मिलने की इच्छा जता रही थी। इसी वजह से प्रणव रविवार को अवकाश के दिन पत्नी व सास को मां से मिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा आया था। उसने नीचा का दरवाजा तोड़ा और फिर पहली मंजिल पर पहुंचा। जहां शव पड़ा था।

कटा था बिजली कनेक्शन, घर का भी बुरा हाल

सेवानिवृत डाक्टर के घर का बिजली का कनेक्शन कटा हुआ था। पुलिस को यहां टार्च की रोशनी में जांच करनी पड़ी। वहीं, घर भी देखभाल के अभाव में बदहाल था। फ्रिज में रखे मक्खन पर उत्पादन तिथि नवंबर की थी। घर के अंदर सामान अस्त व्यस्त था और बाहर झाड़ियां आदि बड़ी हुईं थीं। कुछ लोगों का तो यह भी कहना था कि उन्हें अब पता चला कि इस घर में कोई रहता था। ये हाल तब था जब महिला के पास पैसों की कोई कमी नहीं थी।

ये भी पढ़ें– PM Kisan: क‍िन क‍िसानों को म‍िलेगी PM क‍िसान की 14वीं क‍िस्‍त, यहां अभी से चेक कर लें अपना नाम

घटना की सूचना मिली थी और मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि स्वभाविक मौत लग रही है। मगर मौत के कारणों का असली पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top