All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

जमीन की रजिस्ट्री असली या नकली? इन तरीकों से तुरंत लगाएं पता, प्लॉट खरीदने से पहले देख लें ये दस्तावेज

भारत में रजिस्ट्री एक कानूनी प्रक्रिया है. जिसके आधार पर ही जमीन की खरीद-बिक्री होती है. आपको बताते हैं कि रजिस्ट्री के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि नकली रजिस्ट्री के बारे में पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ेंPetrol Diesel Prices : नोएडा में महंगा और गाजियाबाद में सस्‍ता हुआ पेट्रोल, चेक करें अपने शहर का रेट

नई दिल्ली. देश में जमीन की रजिस्ट्री से जुड़े घोटाले और गड़बड़ी के मामले में अक्सर सामने आते रहते हैं. कई बार शातिर बदमाश सरकारी जमीन की, एक ही लैंड की डबल रजिस्ट्री कराकर लोगों को चूना लगा देते हैं. ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए जरूरी है कि हर व्यक्ति को असली और नकली रजिस्ट्री के बीच का फर्क मालूम होना चाहिए. दरअसल प्रॉपर्टी खरीदने पर उसके मालिकाना हक को विक्रेता से क्रेता के पक्ष में ट्रांसफर करवाना ही रजिस्ट्री कहलाता है.

भारत में रजिस्ट्री एक कानूनी प्रक्रिया है. जिसके आधार पर ही जमीन की खरीद-बिक्री होती है. लेकिन इस दौरान कुछ शातिर लोग जमीन खरीदार के पास पर्याप्त समझ नहीं होना का फायदा उठाते हैं और धोखाधड़ी को अंजाम देते हैं. आइये आपको बताते हैं कि रजिस्ट्री के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि नकली रजिस्ट्री के बारे में पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें– किस तरह की प्रॉपर्टी से रहना चाहिए दूर, 3 बातों को बांध लें गांठ, बाद में पछताने से नहीं होगा कोई फायदा

जमीन की रजिस्ट्री से जुड़ी धोखाधड़ी के प्रकार
एक अनुमान के अनुसार, हर साल देश में 40 फीसदी रजिस्ट्री फर्जी हो जाती हैं. आमतौर पर लोग सिर्फ जमीन की रजिस्ट्री और खतौनी डॉक्यूमेंट्स देखते हैं लेकिन यह पर्याप्त नहीं है क्योंकि इन दस्तावेजों को देखकर इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि जमीन पर विक्रेता का मालिकाना हक है या नहीं?

-एक ही जमीन की डबल रजिस्ट्री
-सरकारी जमीन की रजिस्ट्री
-जमीन केस पेंडिंग होने पर रजिस्ट्री
-लोन बंधक जमीन की रजिस्ट्री

ये भी पढ़ें– ऑनलाइन ऑर्डर किया और डिलीवर हुआ घटिया समान? तो टेंशन लेने का नहीं, देने का! अभी मोबाइल में सेव कर लीजिए नंबर

जमीन की रजिस्ट्री में धोखाधड़ी से जुड़े मामलों से बचने के लिए सबसे पहले आपको जमीन की नई और पुरानी रजिस्ट्री को देखना चाहिए. जो व्यक्ति आपको जमीन बेच रहा है उसने अगर किसी और शख्स से लैंड खरीदी थी तो क्या उस व्यक्ति को रजिस्ट्री कराने का कानूनी अधिकार था. वहीं, आपको खतौनी को चेक करना चाहिए. खतौनी में आपको आदेश देखना चाहिए. यदि आप इन दस्तावेजों की समझ नहीं रखते हैं तो इन मामलों से जुड़े कानूनी जानकार की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें– PAN Card: ये क्या हुआ! सरकारी ऐलान के बाद अब 1000 रुपये में होगा पैन कार्ड से जुड़ा ये काम, अगर ये रुपये नहीं जमा किए तो…

चकबंदी अभिलेख 41-45 चेक करें
चकबंदी के 41 और 45 अभिलेख देखना चाहिए, जिससे यह पता चलता है कि यह जमीन किस श्रेणी की है. कहीं ये सरकारी जमीन तो नहीं है या फिर गलती से विक्रेता के नाम तो नहीं आ गई है. चकबंदी के 41 और 45 अभिलेख जमीन की वास्तविक स्थिति को स्पष्ट कर देते हैं कि लैंड सरकारी, वन विभाग या रेलवे की तो नहीं है. यह जमीन के सबसे महत्वपूर्ण अभिलेख है.

ये भी पढ़ें– बैंकों में जमा 35 हजार करोड़ का कोई हकदार नहीं, RBI को लौटाया पैसा, कहीं आप तो रखकर नहीं भूल गए?

जमीन से जुड़े कानूनी विवाद के बारे में पता करें
कई बार वसीयत या डबल रजिस्ट्री के केस कोर्ट में लंबित होती है. इसलिए जब भी आप जमीन खरीदें तो यह देख लें कि उस पर किसी प्रकार का कोई केस पेंडिंग तो नहीं है. इस बारे में तहसील से जमीन के डाटा नंबर से और भू-स्वामी के नाम से पता चल सकता है.

इसके अलावा लोन बंधक जमीन यानी जिस लैंड पर किसी तरह का कोई ऋण हो, इसकी जांच व पुष्टि कर लेनी चाहिए. वहीं, जो व्यक्ति आपको जमीन बेच रहा है क्या उसका लैंड पर वास्तविक रूप से कब्जा है, इस बात की भी जांच करनी चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top