Canara Bank Latest FD Rates: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है. बैंक ने रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक से ठीक एक दिन पहले 5 अप्रैल को इसे चेंज किया है. बैंक अब 2 करोड़ से कम के रीटेल टर्म डिपॉजिट पर मिनिमम 4 फीसदी और मैक्सिमम 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए मिनिमम इंटरेस्ट रेट 4 फीसदी और मैक्सिमम रेट 7.75 फीसदी है. बैंक ने बल्क डिपॉजिट यानी 2 करोड़ से ज्यादा के एफडी पर भी ब्याज दरों में बदलाव किया है.
ये भी पढ़ें–LPG Price: गैस की कीमतों पर आया बड़ा अपडेट, केंद्र सरकार ने लिया ऐसा फैसला सस्ता हो गया LPG Cylinder!
D पर मिनिमम इंटरेस्ट रेट 4 फीसदी
ये भी पढ़ें– Akanksha Dubey: भोजपुरी एक्ट्रेस की सुसाइड में नया ट्विस्ट, कमरे में आया था लड़का; CCTV से खुलेगा मौत का राज
केनरा बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 2 करोड़ से कम के कॉलेबल फिक्स्ड डिपॉजिट की बात करें तो 7-45 दिनों के लिए इंटरेस्ट रेट 4 फीसदी, 46-90 दिनों के लिए 5.25 फीसदी, 91-179 दिनों के लिए 5.50 फीसदी, 180-269 दिनों के लिए 6.25 फीसदी, 270 दिनों से लेकर एक साल से कम दिनों के लिए 6.50 फीसदी, 1 साल के लिए 7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
ये भी पढ़ें–CNG-PNG Price: गैस उपभोक्ताओं को राहत, सस्ती हुई सीएनजी और पीएनजी; Adani Gas और MGL ने घटाए दाम
444 दिनों के FD पर 7.25 फीसदी का ब्याज
444 दिनों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए 7.25 फीसदी, 1 साल 1 दिन से लेकर 2 साल से कम के एफडी पर 6.90 फीसदी, 2 साल से लेकर 3 साल से कम के एफडी पर 6.85 फीसदी, 3 साल से लेकर 5 साल से कम के एफडी पर 6.80 फीसदी, 5 साल से लेकर 10 साल तक के एफडी पर 6.70 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें–PPF v/s EPF v/s VPF: कहां जल्दी बढ़ेगा पैसा? रिटर्न और टैक्स छूट समझें पूरा गणित, फिर लगाएं पैसा
सीनियर सिटीजन के लिए इंटरेस्ट रेट्स
सीनियर सिटीजन की बात रें तो मिनिमम इंटरेस्ट रेट 4 फीसदी है. 1 साल के एफडी पर 7.50 फीसदी और 444 दिनों के एफडी पर 7.75 फीसदी का मैक्सिमम इंटरेस्ट ऑफर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें– IPL 2023: दिग्गज कप्तानों पर बयान से इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका! कहा,’मेरी कप्तानी इनसे अलग’
बल्क डिपॉजिट्स पर अब कितना ब्याज
बैंक ने 2 करोड़ से ज्यादा और 10 करोड़ से कम के बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट्स के लिए भी इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है. नई दरें 5 अप्रैल से लागू हैं. कॉलेबल कैटिगरी में बैंक मिनिमम 2.90 फीसदी और मैक्सिमम 6 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है.