All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

Success Story: मां को माना मोटिवेशन और बन गईं UPPSC 2022 की टॉपर, पढ़िए पूरी कहानी

UPPSC 2022 का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस बार टॉप 10 की लिस्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है. टॉपर की बात करें तो आगरा की दिव्या सिकरवार ने पीसीएस परीक्षा में टॉप किया है. दिव्या ने दूसरे अटेंप्ट में यह सफलता हासिल की है. इसका पूरा क्रेडिट उन्होंने अपनी मां को दिया है. दिव्या की मां ही उनका मोटिवेशन रही हैं. दिव्या ने कहा कि मैं महिलाओं और लड़कियों के उज्जवल भविष्य के लिए काम करना चाहती हूं. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में, क्योंकि उनके पास बढ़ने के कम अवसर रहते हैं.

ये भी पढ़ें– IPL 2023: दिग्गज कप्तानों पर बयान से इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका! कहा,’मेरी कप्तानी इनसे अलग’

दिव्या सिकरवार आगरा जिले के एत्मादपुर तहसील के गढ़ी रामी गांव की रहने वाली हैं. वह आगरा में रहकर तैयारी कर रही थीं. दिव्या ने बताया कि उन्हें इस बार उम्मीद तो थी कि सेलेक्शन हो जाएगा पर ये नहीं सोचा था कि वह टॉप कर जाएंगी. रिजल्ट देखकर पहले तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें–CNG-PNG Price: गैस उपभोक्ताओं को राहत, सस्ती हुई सीएनजी और पीएनजी; Adani Gas और MGL ने घटाए दाम

सेकंड टॉपर की बात करें तो लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे ने पीसीएस परीक्षा में दूसरा स्थान हालिस किया है. प्रतीक्षा को यह सफलता कड़ी मेहनत के बाद पांचवे अटेंप्ट में जाकर मिली है. प्रतीक्षा के घर में पढ़ाई का माहौल था क्योंकि प्रतीक्षा के पिता, भाई और भाभी इंजीनियर हैं. उन्होंने लखनऊ के राम स्वरूप मेमोरियल कॉलेज से बीटेक किया है. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बावजूद ऑप्शनल सब्जेक्ट के लिए समाज शास्‍त्र का चयन किया था.

ये भी पढ़ें–PPF v/s EPF v/s VPF: कहां जल्‍दी बढ़ेगा पैसा? रिटर्न और टैक्‍स छूट समझें पूरा गणित, फिर लगाएं पैसा

नम्रता सिंह बुलंदशहर के नेहरूगंज कॉलोनी की रहने वाली हैं. उन्होंने यूपी पीसीएस 2022 परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है. नम्रता एसडीएम तो बन गई हैं लेकिन उनका सपना आईएएस अधिकारी बनने का है. उनके पिता डॉ. सुरेश सिंह ग्राम्य विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर इटावा में तैनात हैं. नम्रता तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं. नम्रता हैंडबॉल में नेशनल स्कूल खेली हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top