All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

नितिन गडकरी ने कहा – दिल्ली से देहरादून सिर्फ 2 घंटे में सफर होगा खत्म, फ्लाइट की नहीं होगी जरूरत

nitin_gadkari

Delhi-Dehradun Expressway: हाइवे पर सफर करने वालों को एक और खुशखबहरी जल्द ही मिलने वाली है। दिल्ली से देहरादून का सफर इस साल के आखिरी तक बेहद सुहाना होने वाला है। मौजूदा समय में दिल्ली से देहरादून जाने में 5-6 घंटे का समय लगता है। लेकिन अब यह समय घटकर सिर्फ 2 घंटे का रह जाएगा। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री

ये भी पढ़ें–CNG-PNG Price: गैस उपभोक्ताओं को राहत, सस्ती हुई सीएनजी और पीएनजी; Adani Gas और MGL ने घटाए दाम

(Union Ministry of Road and Transport) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि अब कोई भी आदमी दिल्ली से देहरादून फ्लाइट से नहीं जाएगा। वो 2 घंटे में देहरादून और 90 मिनट में हरिद्वार पहुंच जाएंगे। दरअसल दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है।

ये भी पढ़ें–PPF v/s EPF v/s VPF: कहां जल्‍दी बढ़ेगा पैसा? रिटर्न और टैक्‍स छूट समझें पूरा गणित, फिर लगाएं पैसा

गडकरी ने कहा कि इस साल के दिसंबर तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा। इससे काफी लोगों को फायदा होगा। गडकरी ने हाल ही में इस एक्सप्रेसवे का मुआयना किया है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे लागत नितिन गडकरी ने कहा कि एक्सप्रेसवे 212 किलोमीटर लंबा है। इसकी निर्माण लागत 12,000 करोड़ रुपये है। इस एक्सप्रेस-वे की सबसे खासियत ये है कि इस पर 12 किलोमीटर लंबा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है, जो कि एशिया का सबसे लंबा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर है। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां हवा से बात करती नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें– IPL 2023: दिग्गज कप्तानों पर बयान से इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका! कहा,’मेरी कप्तानी इनसे अलग’

मौजूदा समय में दिल्ली से देहरादून की दूरी करीब 235 किमी है। नए एक्सप्रेसवे में यह दूरी घटकर 210 किमी रह जाएगी। यह सफर 2 घंटे में पूरा हो जाएगा। वहीं दिल्ली से हरिद्वार पहुंचने में 90 मिनट लगेंगे। गडकरी ने आगे बताया कि 6 लेने वाले इस दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम 60-70 फीसदी पूरा हो चुका है। 2024 खत्म होने से पहले अमेरिका की तरह होगा भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर: नितिन गडकरी 4 सेक्शन में बना रहा है एक्सप्रेसवे एक्सप्रेसवे को 4 खंडों में बांटा गया है। दिल्ली में अक्षरधाम के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (डीएमई), शास्त्री पार्क, खजूरी खास, मंडोला में खेकड़ा, बागपत, शामली, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में ईपीई इंटरचेंज से शुरू होकर देहरादून, उत्तराखंड तक किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें– Akanksha Dubey: भोजपुरी एक्ट्रेस की सुसाइड में नया ट्विस्ट, कमरे में आया था लड़का; CCTV से खुलेगा मौत का राज

दतकली, देहरादून में 1,995 करोड़ रुपये की लागत से 340 मीटर लंबी, 3 लेन वाली सुरंग भी बनाई जा रही है। इसमें 12 किलोमीटर एलिवेटेड रोड, 6 पशु अंडरपास, 2 हाथी अंडरपास, 2 बड़े पुल और 13 छोटे पुल बनाए जा रहे हैं। सबसे खास बात ये है इस एक्सप्रेसवे के निर्माण की वजह से ट्रैफिक जाम कम हो जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति में भी बदलाव आएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top