All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

सुबह में हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, शाम को कातिलों तक जा पहुंची पुलिस, महज 6 घंटे में शूटर्स गिरफ्तार

Lakhisarai Property Dealer Murder Case: लखीसराय में प्रॉपर्टी डीलर पवन सिंह की गोलियों से भूनकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस कांड का पुलिस ने महज छह घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. एसआईटी की टीम ने घटना में शामिल पांच अपराधियों को दबोचा है.

ये भी पढ़ें:- डॉक्टर से निर्देशक बने स्वरूप पुराणिक की वेब सीरीज जल्द होगी रिलीज, नए टैलेंट को दिया मौका

लखीसराय. लखीसराय पुलिस की एसआईटी टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसआईटी टीम ने महज छह घंटे के अंदर ही प्रॉपर्टी डीलर पवन सिंह हत्याकांड में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से पुलिस ने एक खोखा और आठ मोबाइल जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों में बड़हिया के खुटहा का रहने वाला कुख्यात असहर उद्वीन, कृष्ण मोहन, मनोज कुमार, प्रेम कुमार, सुजीत कुमार शामिल हैं. बताते चलेंकि 7 अप्रैल की अहले सुबह अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर पवन सिंह की नगर थाना क्षेत्र के बाइपास-अशोक धाम रोड में चार गोलियां मारकर हत्या कर दी थी.

एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पवन सिंह की हत्या के बाद एसआईटी टीम का गठन किया गया, जिसमें नगर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष राजीव कुमार, बड़हिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार, कबैया थानाध्यक्ष वैभव कुमार,एसआई राहुल कुमार, रंजीत रंजन, अनामिका कुमारी, संजीव कुमार, डीआईयू प्रभारी शशिभूषण, विभूति शामिल थे. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि डीलर पवन सिंह के साथ सुबह घर से बुलाने वाले मनोज कुमार को सबसे पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसकी निशानदेही पर प्रेम कुमार , कृष्ण मोहन और सुजीत को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें– Food Order: ट्रेन में ट्रैवल करते वक्त चाहिए खाना तो ये ऐप आएगा काम, चुटकियों में कर सकते हैं फूड ऑर्डर

कृष्ण मोहन ने बताया कि प्रॉपर्टी डिलिंंग में हुए विवाद के कारण लालदियारा के कुख्यात अपराधी पंकज सिंह और असहर को पांच लाख की सुपारी दी गई, जिसके बाद घटना के दिन मनोज, सुजीत और कृष्ण मोहन ने इस मर्डर केस में लाइनर का काम किया. घटना के बाद पुलिस ने असहरउद्दीन को भी धर दबोचा, हालांकि भनक लगते ही कुख्यात पंकज सिंह फरार हो गया. एसपी पंकज कुमार ने दावा किया कि जल्द ही कुख्यात पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लेगी. गिरफ्तार कुख्यात असहरउद्दीन पर लखीसराय के बड़हिया थाना में सात और जमुई जिले के चंद्रदीप थाना में तीन मामले दर्ज हैं. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि अन्य प्राथमिकी के नामजद अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top