All for Joomla All for Webmasters
खेल

बाबर आजम को कप्तानी से हटाना चाहते थे शाहिद अफरीदी, PCB अध्यक्ष का बड़ा खुलासा

Babar Azam PCB: सेठी ने दावा किया कि अंतरिम सिलेक्शन कमिटी के पूरी तरह से प्रभावी होने से पहले सिलेक्टर्स ने राष्ट्रीय टीम के भविष्य को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा कि वे बाबर को कप्तानी से हटाना चाहते थे.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के साथ 14 अप्रैल से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही बाबर आजम की कप्तानी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी ने किया है.

ये भी पढ़ें:– Post Office की इस योजना में मिल रहा Bank FD से बेहतर ब्याज, निवेश के साथ उठाएं टैक्स बचत का भी फायदाb

सेठी ने यह खुलासा तब किया है जब बोर्ड ने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की अध्यक्षता में एक अंतरिम सिलेक्शन कमिटी का गठन किया था. सेठी ने दावा किया कि अंतरिम सिलेक्शन कमिटी के पूरी तरह से प्रभावी होने से पहले सिलेक्टर्स ने राष्ट्रीय टीम के भविष्य को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा कि वे बाबर को कप्तानी से हटाना चाहते थे.

एक यूट्यूब चैनल में नजम सेठी ने बताया कि सिलेक्शन कमिटी से बाबर आजम की कप्तानी के भविष्य को लेकर क्या बात हुई थी. उन्होंने कहा, ” पद संभालने के बाद हमने एक अंतरिम सिलेक्शन कमिटी बनाई. जब तक सिलेक्टर्स पद पर आते, उन्होंने हमें बताया कि कुछ बदलाव की जरूरत है और बाबर को कप्तानी से भी हटाना पड़ेगा. हालांकि जैसे ही उन्होंने पद संभाला, उन्होंने कहा कि बाबर को बदलने की कोई जरूरत नहीं है. मैंने उन्हें कहा कि आप अपनी सोच बदलने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं.”

ये भी पढ़ें– iPhone 15 Pro के डिजाइन को देखकर डांस करने लगेंगे आप! फैन्स बोले- वाह Apple! मौज कर दी…

इस अंतरिम कमिटी की जगह बाद में एक स्थायी कमिटी आ गई और अब बतौर कप्तान बाबर आजम का पूरा सपॉर्ट किया जाता है. नजम सेठी को लगता है कि अगर पाकिस्तान अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगा तो आलोचना हो तो स्वाभाविक रूप से होगी ही और बाबर आजम को यह सुनिश्चित करना होगा कि टीम निरंतर अच्छा प्रदर्शन करे.

आजम ने कहा, ” जब तक बाबर आजम एक सफल बल्लेबाज और एक सफल कप्तान है, वह कप्तान बना रहेगा. अगर वह लगातार सीरीज हारते रहेगा तो लोग उनकी कप्तानी और अन्य क्षमताओं पर सवाल उठाने लगेंगे.”

सेठी ने पिछले सप्तानह ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने उन सब बातों को बकवास बताया था जिनमें कहा जा रहा था कि पीसीबी बाबर आजम को बतौर कप्तान सपॉर्ट नहीं कर रहा है.

ये भी पढ़ें– महज 999 रुपये में मिल रहा Realme का 26 हजार वाला धाकड़ स्मार्टफोन! खरीदने के लिए लगी है लंबी लाइन

उन्होंने लिखा था- ‘बाबर आजम आज मुझे मिलने आए थे. मैंने उन्हें बता दिया है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनैशनल सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे. और फिर फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान किया. तो वे सभी लोग जो झूठी खबरें फैला रहे थे वे आज अपनी नौकरी गंवा बैठे हैं.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top