Sambalpur hanuman jayanti violence: ओडिशा में हिंसा प्रभावित संबलपुर के जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं के निलंबन की अवधि मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए बढ़ा दी. यहां हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के बाद प्रशासन लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए है. अधिकारियों के मुताबिक हिंसा की घटना में अभी तक कुल 85 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. प्रशासन ने कर्फ्यू के समय में ढील दी है.
भुवनेश्वर/संबलपुर. ओडिशा में हिंसा प्रभावित संबलपुर के जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं के निलंबन की अवधि मंगलवार सुबह 10 बजे तक के लिए बढ़ा दी है. यहां हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के बाद प्रशासन लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए है. अधिकारियों के मुताबिक हिंसा की घटना में अभी तक कुल 85 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि ‘स्थिति के बेहतर’ होने के मद्देनजर प्रशासन ने कर्फ्यू के समय में ढील दी है.
कर्फ्यू में ढिलाई बरते जाने के बाद अब लोग नियमित कामकाज के लिए सुबह साढ़े सात से पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक और दोपहर साढ़े तीन से शाम छह बजे तक घर से बाहर जा सकते हैं. इससे पहले सुबह साढ़े आठ से पूर्वाह्न 11 बजे तक और दोपहर साढ़े तीन से शाम साढ़े पांच बजे तक लोग घरों से निकल सकते थे.
ये भी पढ़ें– Zee Entertainment के शेयरों में होगी बड़ी ब्लॉक डील, 1,130 करोड़ रुपये तक के शेयर बेच सकती है इनवेस्को
13 अप्रैल से बंद हैं इंटरनेट सेवाएं
संबलपुर की जिलाधिकारी अनाया दास ने कहा कि गृह विभाग ने इंटरनेट सेवाओं को मंगलवार सुबह 10 बजे तक निलंबित रखने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि जिले में हनुमान जयंती पर निकाली जा रही ‘बाइक रैली’ के दौरान हुई हिंसा के बाद से 13 अप्रैल से इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं, ताकि किसी भी आपत्तिजनक या भड़काऊ संदेश को सोशल मीडिया पर प्रसारित होने से रोका जा सके.
कुछ और गिरफ्तारियां, सामान्य हो रही स्थिति
इस बीच, पुलिस ने हनुमान जयंती जश्न के दौरान संबलपुर में हुई हिंसा के मामले में छह और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अभी तक इस संबंध में कुल 85 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुनील के. बंसल ने बताया कि शहर में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और वह आश्वस्त हैं कि दो दिन के भीतर कर्फ्यू हटा दिया जाएगा.