All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में हीट वेव से 13 लोगों की मौत, 20 का अभी भी इलाज जारी

‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह में लू लगने से अब 13 लोगों की मौत हो गई है. इलाज करा रहे एक और मरीज ने सोमवार को दम तोड़ दिया. इससे पहले 11 लोगों की मौत लू लगने से हो चुकी है. रायगढ़ जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि खारघर और उसके आसपास के 5 अस्पतालों में 44 लोगों को भर्ती कराया गया है. उनमें से 20 का अभी भी इलाज जारी है, जबकि अन्य को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है.

ठाणे (महाराष्ट्र). नवी मुंबई में एक पुरस्कार समारोह में लू (Heat Wave) लगने के बाद इलाज करा रहे एक और मरीज की मौत हो गई. अधिकारियों का जानकारी देते हुए बताया कि प्रचंड गर्मी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 12 हो गई है. रविवार देर रात कल्याण के 55 साल व्यक्ति की गंभीर हालत में मौत हो गई. वाशी के एक सरकारी अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि दो और लोगों की हालत गंंभीर बनी हुई है. इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खारघर इलाके में ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह में कम से कम 11 लोगों की लू लगने से मौत हो गई थी. इस कार्यक्रम में लाखों लोग शामिल हुए थे. देर रात एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 12 हो गई है. मृतकों में आठ महिलाएं हैं.

ये भी पढ़ें–Aaj Ka Sone Ka Bhav, 16 April 2023 : सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, 62000 के करीब पहुंचे रेट, चांदी का भाव 77500 रु के पार

मृतकों में 11 की पहचान ठाणे के विनायक हल्दनकर (55), तुलसीराम वांगड (58), मुंबई के महेश गायकर (42), पालघर निवासी स्वप्निल किनी (30), जयश्री पाटिल (54), रायगढ़ की वंदना पाटिल (62), मुंबई की मंजूषा बोमडे (51), सविता पवार (42), सोलापुर की कलावती व्याचल (46), ठाणे निवासी भीमा साल्वी (58) और पुष्पा गायकर (64) के रूप में हुई है. एक अन्य महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है.

लोगों के लिए पुलिस लेकर गई थी पानी

नवी मुंबई पुलिस की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कार्यक्रम के दौरान जब बच्चे और महिलाएं पीने के पानी की तलाश में थे, तो खारघर के एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अपनी टीम के साथ उनके लिए पानी ले गए. विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीन दिन से पुलिस कर्मियों को कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास तैनात किया गया था और वे चिलचिलाती धूप के बावजूद कार्यक्रम के बाद भी वहीं डटे रहे. नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंभे कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मैदान में थे. विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘कोई भगदड़ नहीं हुई.’

ये भी पढ़ें– Zee Entertainment के शेयरों में होगी बड़ी ब्लॉक डील, 1,130 करोड़ रुपये तक के शेयर बेच सकती है इनवेस्को

विज्ञप्ति में कहा गया है कि अत्यधिक गर्मी के कारण कई महिलाएं बेहोश हो गईं और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भीड़ के बीच बाइक पर बैठाकर चिकित्सा सहायता केंद्रों तक पहुंचाया और उनकी जान बचाई. इससे पहले रायगढ़ जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि खारघर और उसके आसपास के पांच अस्पतालों में 44 लोगों को भर्ती कराया गया है. उनमें से 20 का अभी भी इलाज जारी है, जबकि अन्य को छुट्टी दे दी गई है.

कार्यक्रम में जुटी थी लाखों की भीड़
खारघर में 306 एकड़ में फैले मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लाखों लोग आए थे. घटनास्थल के सबसे नजदीकी मौसम केंद्र ने अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था. महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने इस बात की जांच की मांग की है कि नवी मुंबई में दोपहर के समय जब तापमान बहुत अधिक होता है तो ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह का आयोजन कैसे किया गया.

ये भी पढ़ें–Income Tax: सरकार का बड़ा आदेश, इन लोगों को देना होगा 30% का टैक्स, नहीं मिलेगी ये छूट

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को कार्यक्रम में आध्यात्मिक नेता और समाज सुधारक अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया. धर्माधिकारी के वृक्षारोपण अभियान, रक्तदान और चिकित्सा शिविरों के साथ-साथ आदिवासी क्षेत्रों में नशामुक्ति कार्यों के कारण राज्य में बड़े पैमाने पर अनुयायी हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मौतों को ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया था और कहा था कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top