All for Joomla All for Webmasters
टेक

Twitter Blue Tick: अबतक इतने लाख ट्विटर यूजर्स ने खोया ब्लूटिक, दिग्गजों के बीच देखिए आपका अकाउंट बचा क्या?

Twitter

Twitter removes Blue Verified Badge: ट्विटर के लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक अब बड़ी हस्तियों के अकाउंट से गायब हो गए हैं. एलन मस्क ने खुद अपनी तरफ से जिन बड़ी हस्तियों और सेलिब्रेटीज का एकाउंट वेरिफिकेशन बरकरार रखा है उसके बारे में भी आपको पता होना चाहिए.

ये भी पढ़ें Weekly Horoscope (17-23 April): आपके लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह, किसको मिलेगा भाग्य का साथ

Twitter Blue Tick News: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) पर शुक्रवार को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एलन मस्क (Elon Musk) ने ब्लू चेक मार्क (Bluc check mark twitter) वाले सभी लीगेसी सत्यापित खातों को हटा दिया, लेकिन कुछ मशहूर हस्तियों को इसे बनाए रखने की अनुमति दे दी. भारत में, ब्लू सत्यापित स्थिति प्राप्त करने के लिए 900 रुपये प्रति माह (या 9,400 रुपये प्रति वर्ष) का भुगतान करना पड़ता है.

4 लाख लिगेसी यूजर्स से छिना ब्लू टिक

4 लाख से अधिक विरासत सत्यापित उपयोगकर्ताओं का ब्लू चेक मार्क समाप्त कर दिया गया. कुछ मशहूर हस्तियों को मस्क की ओर से मानार्थ ट्विटर ब्लू सदस्यता की पेशकश की गई है. उन्होंने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से विलियम शैटनर, लेब्रोन जेम्स और स्टीफन किंग के लिए भुगतान कर रहा हूं.

ये भी पढ़ें– Akshaya Tritiya 2023: वाह आ गई अच्छी खबर, इस अक्षय तृतीया पर फ्री में मिल रहा सोना, इस तरह उठाएं फायदा

लिस्ट में इन नामों की चर्चा

बेयॉन्से, किम कार्दशियन और ओपरा विनफ्रे के साथ पोप को पदावनत किया गया है. रिहाना और टेलर स्विफ्ट के पास अभी भी ब्लू टिक है, लेकिन यह सुनिश्चित नहीं है कि उन्होंने इसे खरीदा या मस्क ने उन्हें रहने दिया. अभिनेत्री हाले बेरी ने ट्वीट किया, मैं कल आप सभी के साथ अप्रमाणित रूप से जुड़ रही हूं. कई अन्य एनबीए खिलाड़ी, जैसे स्टीफन करी, सिय्योन विलियमसन, और जे मोरेंट ने भी अपने नीले चेक खो दिए.

एलन मस्क ने कही थी ये बात

आपको बताते चलें कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया था. उन्होंने कहा था कि 20 अप्रैल 2023 के बाद से उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे, जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन अभी तक नहीं लिया है. दुनिया के सबसे बड़े धनकुबेर एलन मस्क ने इस बात पर जोर देकर कहा था कि यदि ब्लू टिक चाहिए तो इसके लिए मंथली चार्ज देना पड़ेगा. मंथली चार्ज नहीं लेने वाले लोगों का ब्लू टिक हटा दिया जाएगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top