All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Adani Share: एक बार फिर चर्चा में Adani Group, अब सेबी के आवेदन में गड़बड़ी को लेकर कह दी ये बात

SEBI: कोर्ट में दायर एक आवेदन में सेबी ने कहा, ‘‘वित्तीय गलत बयानी, विनियमों की धोखाधड़ी और / या लेनदेन की धोखाधड़ी से संबंधित संभावित उल्लंघनों का पता लगाने की कार्रवाई को पूरा करने में छह और महीने लगेंगे.’’ सेबी को इस संबंध में दो मई को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करनी थी, लेकिन शनिवार को उसने और समय मांगने के लिए अर्जी दी.

ये भी पढ़ेंBollywood Actors: इस एक्टर के सिर था ‘म्यूजिक किंग’ का हाथ! फिर किस्मत ने ऐसी मारी पलटी रातों-रात चमका सितारा गुमनामी में खोया…

Adani Share Price: अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में दिए गए सेबी के आवेदन में किसी भी गड़बड़ी का कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया है. पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अडानी के खिलाफ आरोपों की जांच पूरी करने के लिए न्यायालय से छह महीने का और समय मांगा है. अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी समूह पर हेराफेरी से शेयरों की कीमत बढ़ाने और नियामक खुलासे में चूक का आरोप लगाया था. समूह ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है.

सेबी ने कही ये बात

कोर्ट में दायर एक आवेदन में सेबी ने कहा, ‘‘वित्तीय गलत बयानी, विनियमों की धोखाधड़ी और / या लेनदेन की धोखाधड़ी से संबंधित संभावित उल्लंघनों का पता लगाने की कार्रवाई को पूरा करने में छह और महीने लगेंगे.’’ सेबी को इस संबंध में दो मई को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करनी थी, लेकिन शनिवार को उसने और समय मांगने के लिए अर्जी दी.

ये भी पढ़ेंChar Dham: खराब मौसम के चलते रोकी गई चार धाम यात्रा, केदारनाथ में बर्फबारी

संदिग्ध लेनदेन
सेबी ने शनिवार को दायर अपने आवेदन में कहा कि उसे इन मामलों में जहां ‘‘प्रथम दृष्टया उल्लंघन पाए गए हैं’’ और जहां ‘‘प्रथम दृष्टया उल्लंघन’’ नहीं मिला है, वहां ‘‘विश्लेषण को फिर से सत्यापित करने और अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए’’ के लिए छह महीने का और वक्त चाहिए. सेबी ने अपने आवेदन में कहा कि 12 संदिग्ध लेनदेन की जांच से पता चलता है कि ये ‘जटिल हैं और इनमें कई उप-लेनदेन हैं और इन लेनदेन की एक सख्त जांच के लिए सत्यापन सहित विस्तृत विश्लेषण के साथ ही विभिन्न स्रोतों से मिले आंकड़ों को मिलाने की जरूरत होगी.’’

अडानी ग्रुप
अडानी ग्रुप ने बयान में कहा, ‘‘यह ध्यान रखना उचित है कि सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दायर सेबी के आवेदन में किसी भी कथित गड़बड़ी का कोई निष्कर्ष नहीं है.’’ कुछ हिस्सों में सेबी की जांच में देरी को संदेह के साथ देखा गया. तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा और शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ट्वीट कर सेबी पर सवाल उठाए हैं..

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top