All for Joomla All for Webmasters
वायरल

OMG! नाश्ता परोसने आए महावत पर ही हाथी का हमला, करीब आते ही कुचल दिया

पीड़ित की पहचान 54 वर्षीय सी.एम. बालन के रूप में हुई है जो मैसिनी का महावत था. बालन ने सुबह करीब 9 बजे मैसिनी को नाश्ता परोसा ही था कि हाथी ने उस पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ेंअखिलेश बचपन के दोस्त, जानते हैं सच क्या है… पहलवानों के प्रदर्शन में सपा मुखिया की गैर-हाजिरी पर बोले बृजभूषण सिंह

नीलगिरी में मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (एमटीआर) में स्थित थेप्पकडु हाथी शिविर के एक महावत को एक मादा हाथी मैसिनी ने रौंद दिया. इस दुर्घटना में महावत की मौत हो गई. पीड़ित की पहचान 54 वर्षीय सी.एम. बालन के रूप में हुई है जो मैसिनी का महावत था. एमटीआर के अधिकारियों के मुताबिक, बालन ने सुबह करीब 9 बजे मैसिनी को नाश्ता परोसा ही था कि हाथी ने उस पर हमला कर दिया.

हालांकि मौके पर मौजूद अन्य महावतों ने उसे बचा लिया और उसे गुदलुर के सरकारी अस्पताल ले गए. बालन ने सिर में लगी चोटों के कारण दम तोड़ दिया और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें– Agriculture: अरे! कृषि उपज को लेकर वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट, संभावित खतरों के लिए किया अलर्ट

एमटीआर अधिकारियों के अनुसार, बालन जनवरी 2019 से मैसिनी की देखभाल कर रहा था. मैसिनी को मई 2018 में समयपुरम मंदिर परिसर में अपने महावत को कुचलने के बाद जनवरी 2019 में शिविर में वापस लाया गया था.

हाथी को मूल रूप से 2006 में करगुडी जंगलों से थेप्पाकडू हाथी शिविर में लाया गया था. उस समय ये मादा हाथी केवल तीन महीने की थी. मैसिनी को बाद में अक्टूबर 2015 में समयपुरम मंदिर भेजा गया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top