All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

‘लगा नहीं कर पाऊंगा’, नेत्रहीन किरदार मिलने पर राजुकमार को हुई परेशानी, ‘श्रीकांत’ को लेकर शेयर किया डर

राजकुमार राव कहना है कि जब उन्हें ‘श्रीकांत’ फिल्म का ऑफर मिला तो वह श्रीकांत बोला का रोल प्ले करने से डर गए थे. उन्हें अपने टैलेंट पर शक होने लगा था कि वह इस रोल को परदे पर निभा पाएंगे कि नहीं. श्रीकांत बोला का रोल निभाने के लिए उन्हें बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

मुंबई. तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी राजकुमार राव की आने वाली फिल्म ‘श्रीकांत’ 10 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. फिल्म में अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर भी हैं. यह फिल्म मशहूर नेत्रहिन बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की बायोपिक है. फिल्म में राजकुमार श्रीकांत बोला का रोल प्ले कर रहे हैं. अब फिल्म रिलीज से पहले राजकुमार ने खुलासा किया है कि वह इस फिल्म को करने से काफी डर रहे थे. उन्हें श्रीकांत का रोल निभाने के लिए काफी भयभीत थे.

ये भी पढ़ेंजब SS Raramouli ने शूटिंग के लिए पकड़ी असली मक्खियां, 1 मक्खी ने लिया हीरो की मौत का बदला, 10 साल बाद खुलासा

न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए राजकुमार ने अपने डर के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने बताया उन्होंने फिल्म में श्रीकांत बोला का रोल निभाने के लिए किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि किसी भी भूमिका को चयन करने की उनकी रणनीति क्या होती है. वहीं वह आने वाले दिनों में कठिन से कठिन भूमिकाओं को निभाने के लिए दिल से तैयार हैं.

आगे उन्होंने ‘श्रीकांत’ फिल्म को लेकर बातें की. इसके साथ ही बताया उन्होंने एक नेत्रहिन बिजनेसमैन की कहानी को अपने लिए क्यों चुना. राजकुमार के अनुसार उन्होंने अपनी लाइफ में पहली बार दृष्टिबाधित किरदार को परदे पर प्ले किया है. उन्होंने कहा ये मेरी लाइफ में पहली बार है जब मैं एक दृष्टिबाधित किरदार निभाने जा रहा हूं तो मैं इसके लिए काफी एक्साइडेट थे लेकिन डर लग रहा था कि इस कठिन रोल को प्ले कर पाऊंगा की नहीं.

ये भी पढ़ेंPoonam Dhillon Birthday: 16 की उम्र में बनी मिस इंडिया, यश चोपड़ा की जिद ने बनाया स्टार

आगे राजकुमार ने कहा- मुझे चुनौतियां पसंद हैं और जो चीज मुझे डराती है वह मुझे और भी अधिक उत्साहित करती है. ‘श्रीकांत’ ने मेरे साथ वही किया. मैंने पहले कभी दृष्टिबाधित व्यक्ति का किरदार नहीं निभाया है. मुझे नहीं पता था कि मैं ऐसा कर पाऊंगा या नहीं. लेकिन यह वह मजा है जहां आप खुद को अपने आराम भरे क्षेत्र से बाहर निकालते हैं. जब भी मुझे ऐसा अवसर मिलता है, तो मैं इसे पूरी तरह से संजोता हूं.

ये भी पढ़ें ‘वॉर 2’ को मिला ‘कैप्टन अमेरिका’ का एक्शन डायरेक्टर, जल्द शूट होगा ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर का खास सीक्वंस

राजकुमार ने खुलासा किया कि आखिर वह किसी किरदार को निभाने से पहले उसके लिए कैसे तैयारी करते हैं. उन्होंने कहा-मैं कोई प्लान नहीं बनाता. लेकिन वह रोल मेरे लिए ड्रीम रोल बन होता है जो मैं जिस फिल्म के लिए कर रहा होता हूं. मेरा ध्यान केवल उस किरदार और उसकी कहानी पर है. मुझे यकीन है मैं आगे बहुत कुछ करूंगा. 2-3 साल पहले मुझे नहीं पता था कि मैं ‘श्रीकांत’ कर पाऊंगा, लेकिन ऐसा हुआ. आज एक अभिनेता के रूप में मुझमें किसी चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने की और भी ललक है और मुझे यकीन हैं कि मेरे सामने और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण किरदार आएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top